ETV Bharat / state

कन्नौज: घोड़ा और भैंसा गाड़ी पर बैठकर कलेक्ट्रेट पहुंचे सपा कार्यकर्ता - sp leader nawab singh yadav

यूपी के कन्नौज में डीजल और पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर पर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान सभी कार्यकर्ता घोड़ा और भैंसा गाड़ी पर बैठकर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे थे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बढ़ रही महंगाई को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा.

kannauj sp  workers protest
सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 3:54 PM IST

कन्नौज: जिले में डीजल और पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर सपा के कार्यकर्ता भैंसा गाड़ी और घोड़ा गाड़ी पर बैठकर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे. पुलिस प्रशासन के रोके जाने पर सपाइयों ने विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद सपाइयों ने पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही बढ़ रही महंगाई को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा.

सपा कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन
बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में सपा नेता और कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा. कार्यकर्ताओं ने कहा कि एक तरफ कोरोना से जनता परेशान है, वहीं दूसरी तरफ महंगाई बढ़ती जा रही है, ऐसे में लगातार डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ने से आम लोगों की परेशानी और बढ़ गई है. इस परेशानी के दौर में सरकार मनमाने ढंग से पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार 15 दिनों से बढ़ोतरी कर जनता को महंगाई का तोहफा दे रही है.

'एक दिन आएगा जब हम सब सड़कों पर उतरेंगे'
सपा के वरिष्ठ नेता नवाब सिंह यादव ने बताया कि जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डीजल और पेट्रोल की लगातार कीमतें कम हो रही हैं. दुनिया के सभी देशों में डीजल पेट्रोल सस्ता हुआ है. वहीं हिंदुस्तान में लगातार पेट्रोल और डीजल के मूल्यों में वृद्धि हो रही है. कोरोना काल में लोग परेशान हैं, लोगों के पैसे नहीं हैं, ऐसे में सरकार 15 दिनों से लगातार डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ा रही है. हम लोग कानून नहीं तोड़ना चाहते हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि एक दिन आएगा कि जब हम सब सड़कों पर उतरेंगे. कोरोना काल में सब परेशान हैं.

डीजल महंगा होता है तो ट्रक वाले किराया महंगा कर देते हैं और महंगाई बढ़ती है. इसलिए आज हम लोग सड़कों पर उतर कर सांकेतिक रूप से धरना दे रहे हैं. इसी तरह महंगाई बढ़ती रही तो सपा कार्यकर्ताओं को सड़कों पर उतर कर जनता की लड़ाई लड़ने से कोई नहीं रोक सकेगा.

कन्नौज: जिले में डीजल और पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर सपा के कार्यकर्ता भैंसा गाड़ी और घोड़ा गाड़ी पर बैठकर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे. पुलिस प्रशासन के रोके जाने पर सपाइयों ने विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद सपाइयों ने पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही बढ़ रही महंगाई को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा.

सपा कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन
बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में सपा नेता और कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा. कार्यकर्ताओं ने कहा कि एक तरफ कोरोना से जनता परेशान है, वहीं दूसरी तरफ महंगाई बढ़ती जा रही है, ऐसे में लगातार डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ने से आम लोगों की परेशानी और बढ़ गई है. इस परेशानी के दौर में सरकार मनमाने ढंग से पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार 15 दिनों से बढ़ोतरी कर जनता को महंगाई का तोहफा दे रही है.

'एक दिन आएगा जब हम सब सड़कों पर उतरेंगे'
सपा के वरिष्ठ नेता नवाब सिंह यादव ने बताया कि जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डीजल और पेट्रोल की लगातार कीमतें कम हो रही हैं. दुनिया के सभी देशों में डीजल पेट्रोल सस्ता हुआ है. वहीं हिंदुस्तान में लगातार पेट्रोल और डीजल के मूल्यों में वृद्धि हो रही है. कोरोना काल में लोग परेशान हैं, लोगों के पैसे नहीं हैं, ऐसे में सरकार 15 दिनों से लगातार डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ा रही है. हम लोग कानून नहीं तोड़ना चाहते हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि एक दिन आएगा कि जब हम सब सड़कों पर उतरेंगे. कोरोना काल में सब परेशान हैं.

डीजल महंगा होता है तो ट्रक वाले किराया महंगा कर देते हैं और महंगाई बढ़ती है. इसलिए आज हम लोग सड़कों पर उतर कर सांकेतिक रूप से धरना दे रहे हैं. इसी तरह महंगाई बढ़ती रही तो सपा कार्यकर्ताओं को सड़कों पर उतर कर जनता की लड़ाई लड़ने से कोई नहीं रोक सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.