ETV Bharat / state

नगदी व जेवर लेकर रफ्फूचक्कर हुई लुटेरी दुल्हन, पति व ससुरालीजनों सुंघाया नशीला पदार्थ - Robber bride robbed

कन्नौज में शादी के बाद उसी रात लुटेरी दुल्हन पति व उसके परिजनों को नशीला पदार्थ सूंघाकर नगदी व जेवरात लेकर चंपत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की. पुलिस ने लुटेरी दुल्हन की खोजबीन शुरू कर दी है.

etv bharat
दूल्हा दुल्हन
author img

By

Published : Nov 16, 2022, 9:36 PM IST

कन्नौजः छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के असालतनगर गांव में हुई शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. शादी के बाद उसी रात लुटेरी दुल्हन पति व उसके परिजनों को नशीला पदार्थ सूंघाकर नगदी व जेवरात लेकर चंपत हो गई. होश में आने पर नगदी व जेवरात गायब देख परिजनों के होश उड़ गए. मंदिर में शादी से पहले तहसील में स्टाप पर लिखा-पढ़ी भी कराई गई थी. पीड़ित परिवार शादी कराने वाले मझिया की तलाश में जुट गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की. पुलिस ने लुटेरी दुल्हन की खोजबीन शुरू कर दी है.

पीड़ित दूल्हा

छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के असालतनगर गांव निवासी रिंकूश्(25) पुत्र रामचंद्र पुत्र हलवाईगिरी का काम करता है. वह चार भाईयों में दूसरे नंबर का है. उसके बड़े भाई की शादी हो चुकी है. उसकी शादी न होने की वजह से परिजन परेशान रहते थे. रिंकू की शादी के लिए बैजूरामपुर गांव निवासी सुरजीत से बातचीत हुई. इस दौरान उसने परिजनों को शादी कराने की बात को लेकर भरोसे में ले लिया. इतना ही नहीं सुरजीत ने शादी कराने के नाम पर 20 हजार रुपये भी परिजनों से ऐंठ लिए. मझिया सुरजीत ने आजमगढ़ जनपद के पलिया गांव की रहने वाली पूजा नाम की लड़की से उसकी शादी की बात कराई.

बीते सोमवार को लड़की पक्ष के लोग मझिया के साथ लड़का पक्ष के घर पहुंचे, जहां दोनों परिवारों के बीच 60 हजार रुपये में शादी की बात पक्की हुई. शादी तय होने पर लड़के पक्ष ने लड़की पक्ष को तय किए गए 60 हजार रुपये दे दिए. मंदिर में शादी से पहले तहसील में स्टाप पर लिखा-पढ़ी भी की गई. इसके बाद कालिका देवी मंदिर में रिंकू ने दुल्हन पूजा की मांग भरकर शादी की रस्म पूरी की. इसके बाद दोनों पक्ष के लोग देर शाम असालतनगर गांव पहुंचे. यहां स्थित गमा देवी मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण के बाद खाना-पीना होने के बाद सभी लोग सोने चले गए.

देर रात करीब डेढ़ बजे नई नवेली दुल्हन ने दूल्हा समेत उसके परिजनों और रिश्तेदारों को कोई नशीला पदार्थ सुंघा दिया, जिससे सभी लोग बेहोश हो गए. मौका पाकर लुटेरी दुल्हन घर में रखे जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गई. दूल्हा रिंकू का भांजा शिवम की आंख खुलने पर उसने परिजनों को उठाया. घर से सामान व नगदी गायब देख परिजनों के होश उड़ गए. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस को दूल्हे की मां रामदुलारी ने बताया कि दुल्हन उसके घर से बाला, नथुनी और करीब पांच हजार नगदी समेत मोबाइल चोरी कर ले गई हैं. पुलिस ने लुटेरी दुल्हन की तलाश शुरू कर दी है.

पढ़ेंः दो साथियों के साथ पकड़ी गई 'लुटेरी दुल्हन', जानें कैसे बनाती थी कुंवारे लोगों को शिकार

कन्नौजः छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के असालतनगर गांव में हुई शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. शादी के बाद उसी रात लुटेरी दुल्हन पति व उसके परिजनों को नशीला पदार्थ सूंघाकर नगदी व जेवरात लेकर चंपत हो गई. होश में आने पर नगदी व जेवरात गायब देख परिजनों के होश उड़ गए. मंदिर में शादी से पहले तहसील में स्टाप पर लिखा-पढ़ी भी कराई गई थी. पीड़ित परिवार शादी कराने वाले मझिया की तलाश में जुट गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की. पुलिस ने लुटेरी दुल्हन की खोजबीन शुरू कर दी है.

पीड़ित दूल्हा

छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के असालतनगर गांव निवासी रिंकूश्(25) पुत्र रामचंद्र पुत्र हलवाईगिरी का काम करता है. वह चार भाईयों में दूसरे नंबर का है. उसके बड़े भाई की शादी हो चुकी है. उसकी शादी न होने की वजह से परिजन परेशान रहते थे. रिंकू की शादी के लिए बैजूरामपुर गांव निवासी सुरजीत से बातचीत हुई. इस दौरान उसने परिजनों को शादी कराने की बात को लेकर भरोसे में ले लिया. इतना ही नहीं सुरजीत ने शादी कराने के नाम पर 20 हजार रुपये भी परिजनों से ऐंठ लिए. मझिया सुरजीत ने आजमगढ़ जनपद के पलिया गांव की रहने वाली पूजा नाम की लड़की से उसकी शादी की बात कराई.

बीते सोमवार को लड़की पक्ष के लोग मझिया के साथ लड़का पक्ष के घर पहुंचे, जहां दोनों परिवारों के बीच 60 हजार रुपये में शादी की बात पक्की हुई. शादी तय होने पर लड़के पक्ष ने लड़की पक्ष को तय किए गए 60 हजार रुपये दे दिए. मंदिर में शादी से पहले तहसील में स्टाप पर लिखा-पढ़ी भी की गई. इसके बाद कालिका देवी मंदिर में रिंकू ने दुल्हन पूजा की मांग भरकर शादी की रस्म पूरी की. इसके बाद दोनों पक्ष के लोग देर शाम असालतनगर गांव पहुंचे. यहां स्थित गमा देवी मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण के बाद खाना-पीना होने के बाद सभी लोग सोने चले गए.

देर रात करीब डेढ़ बजे नई नवेली दुल्हन ने दूल्हा समेत उसके परिजनों और रिश्तेदारों को कोई नशीला पदार्थ सुंघा दिया, जिससे सभी लोग बेहोश हो गए. मौका पाकर लुटेरी दुल्हन घर में रखे जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गई. दूल्हा रिंकू का भांजा शिवम की आंख खुलने पर उसने परिजनों को उठाया. घर से सामान व नगदी गायब देख परिजनों के होश उड़ गए. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस को दूल्हे की मां रामदुलारी ने बताया कि दुल्हन उसके घर से बाला, नथुनी और करीब पांच हजार नगदी समेत मोबाइल चोरी कर ले गई हैं. पुलिस ने लुटेरी दुल्हन की तलाश शुरू कर दी है.

पढ़ेंः दो साथियों के साथ पकड़ी गई 'लुटेरी दुल्हन', जानें कैसे बनाती थी कुंवारे लोगों को शिकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.