कन्नौज: गुरसहायगंज कोतवाली के जसोदा कस्बा में संदिग्ध परिस्थितियों में खुर्जा बस डिपो की रोडवेज बस में आग लग गई. देखते ही देखते बस आग का गोला में तब्दील हो गई. चालक-परिचालक ने सूझबूझ से सभी सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. इससे बड़ा हादसा होने से टल गया. सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया. रोडवेज बस कानपुर से दिल्ली जा रही थी. घटना के समय बस में 21 सवारियां मौजूद थी.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, खुर्जा डिपो की रोडवेज बस करीब 21 यात्रियों को लेकर कानपुर से दिल्ली जा रही थी. जैसे ही बस गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के जसोदा कस्बा पहुंची. तभी बस में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. इंजन से धुआं निकलता देख चालक ने आनन फानन में बस को रोक दिया. चालक-परिचालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए सभी यात्रियों को बस ने नीचे उतार दिया. थोड़ी ही देर में बस आग का गोला में तब्दील हो गई. जिसके चलते यात्रियों में हड़कंप मच गया.
दमकल टीम ने पाया आग पर काबू
इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया. इतना ही नहीं घटना की जानकारी मिलते ही जसोदा चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने सभी यात्रियों को दूसरे वाहनों से गंतव्यों को रवाना किया. वहीं, इस दौरान बस चालक मोनू ने बताया कि कानपुर से दिल्ली जा रहे थे. चलती बस में अचानक आग लग गई. बस में 21 सवारियां थी. सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाला और आग बुझाने का प्रयास किया. बताया कि घटना के करीब आधा घंटे बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची तब तक बस पूरी तरह से जल गई.
यह भी पढ़ें- Sambhal Crime News : संभल में पत्नी को भगा ले जाने वाले प्रेमी युवक के भाई और पिता को मारी गोली