कन्नौज: ठठिया थाना क्षेत्र के बलनापुर पट्टी गांव के सामने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार डीसीएम ने आगे चल रही कार को टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया.
सूचना पर पहुंची यूपीडा की टीम ने दुर्घटनाग्रस्त कार से सभी लोगों को बाहर निकालकर एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज भेजा. यहां तीन लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद डीसीएम चालक मौके से भाग निकला. बताया जाता है कि मृतक दिल्ली पुलिस के जवान हैं. वहीं, तीनों शवों को मोर्चरी में रखवाकर पुलिस परिजनों से संपर्क साधने में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर शाम आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ठठिया थाना क्षेत्र के बलनापुर पट्टी गांव के सामने यह हादसा हुआ. इस दौरान आगरा से लखनऊ जा रही कार को तेज रफ्तार डीसीएम ने पीछे से टक्कर मार दी. इससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में कार सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही यूपीडा की टीम मौके पर पहुंच गई.
टीम ने आनन-फानन सभी लोगों को कार से बाहर निकालकर एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भिजवाया. यहां डॉक्टरों ने तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया जबकि एक घायल का इलाज किया जा रहा है.
हादसे के बाद डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया. वहीं, मृतक दिल्ली पुलिस के जवान बताए जा रहे हैं. पुलिस को मृतकों की जेब से आईकार्ड मिले है. इसमें उनके नाम हेड कॉस्टेबल सतेंद्र कुमार, जितेंद्र सिंह व गुंजन बताए जा रहे है.
पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है. ठठिया थाना प्रभारी केशव बाजपेई ने बताया कि घटना में मृत लोग दिल्ली पुलिस के जवान बताए जा रहे हैं. परिजनों से संपर्क कर सूचना दी जा रही है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप