ETV Bharat / state

डेढ़ लाख का नोटिस देख फूल गए हाथ-पांव, बिजली बिल माफी के लिए प्रदर्शन - कन्नौज के कांशीराम कॉलोनी का लाखों रुपये का बिजली बिल बकाया

छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र स्थित कांशीराम कॉलोनी का पावर कॉरपोरेशन विभाग का लाखों रुपये का बिजली बिल बकाया है. नोटिस के बावजूद बिजली बिल न जमा करने पर विभाग ने कांशीराम कॉलोनी की बिजली सप्लाई काट दी. साथ ही सभी कॉलोनीवासियों को डेढ़ लाख रुपये का नोटिस भी भेज दिया. डेढ़ लाख का नोटिस देख लोगों के होश उड़ गए. इसके बाद लोगों ने प्रदर्शन किया.

बिजली बिल माफी के लिए प्रदर्शन
बिजली बिल माफी के लिए प्रदर्शन
author img

By

Published : Dec 25, 2020, 11:04 PM IST

कन्नौज: छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र स्थित कांशीराम कॉलोनी की बिजली सप्लाई काटे जाने से नाराज कॉलोनीवासियों ने कलेक्ट्रेट गेट पर जमकर हंगामा काटा. पीड़ितों ने पिछला बकाया बिल माफ किए जाने की मांग की है. आरोप लगाया है कि बिजली विभाग ने सभी को बिजली बकाया होने के नाम पर लाखों रुपये का नोटिस भेजा है. आरोप है कि पीड़ितों को सांसद व डीएम से जिला प्रशासन के अधिकारियों ने नहीं मिलने दिया. सभी को कलेक्ट्रेट गेट पर ही रोक दिया गया. हंगामा बढ़ता देख सदर एसडीएम ने गेट पर पहुंचकर पीड़ितों की फरियाद सुनी. साथ ही समस्या का समाधान कराने का भरोसा दिया. पीड़ितों ने बिजली विभाग पर हर माह 300 रुपये की रसीद काटकर वसूली करने का आरोप लगाया है.

यह है पूरा मामला

छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र स्थित कांशीराम कॉलोनी का पावर कॉरपोरेशन विभाग का लाखों रुपये का बिजली बिल बकाया है. नोटिस के बावजूद बिजली बिल न जमा करने पर विभाग ने कांशीराम कॉलोनी की बिजली सप्लाई काट दी. साथ ही सभी कॉलोनीवासियों को डेढ़ लाख रुपये का नोटिस भी भेज दिया. डेढ़ लाख का नोटिस देख लोगों के होश उड़ गए. नोटिस वापस लिए जाने व बिजली सप्लाई दोबारा शुरू कराने की मांग को लेकर शुक्रवार को समीर खान, इमरान, मोहम्मद अली, कांहा, मुस्लिम अली शाह, चंचल, मोहम्मद कमर, राहुल गुप्ता, मुन्नी समेत दर्जनों कॉलोनीवासी कलेक्ट्रेट पहुंचे. भारी भीड़ देख प्रशासन के अधिकारियों ने लोगों को गेट पर ही रोक दिया. इससे नाराज होकर पीड़ितों ने नारेबाजी शुरू करते हुए हंगामा किया. हंगामा की जानकारी मिलते ही सदर एसडीएम गौरव शुक्ला मौके पर पहुंच गए. काफी समझाने के बाद लोग शांत हुए. बाद पीड़ितों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारी हर माह 300 रुपये की रशीद काटकर जाते हैं. उसके बावजूद विभाग लाखों रुपये का बकाया बिल भेज रहा है. कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद पीड़ित वापस लौट गए.

हर माह विभाग ले रहा है 300 रुपये
कॉलोनी की रहने वाली अंजुम ने बताया कि बिजली विभाग के लोग हर माह बिल के नाम पर 300 रुपये लेकर जाते रहे हैं. बताया कि कुछ महीने तो रशीद दी गई, लेकिन अब रशीद मांगने पर विभाग में जाकर लेने की बात कह रहे हैं. साथ ही लाखों रुपये का बकाया बिल भी भेज रहे हैं.

पिछला बिल किया जाए माफ
कॉलोनी की रहने वाली मीरा ने बताया कि उनका जो पिछला बिल है वह माफ किया जाए. वह लोग हर माह 300 रुपये जमा करते रहे हैं, लेकिन विभाग अब मान नहीं रहा है. एसडीएम सदर गौरव शुक्ला ने कहा कि कॉलोनीवासियों का शिकायती पत्र ले लिया गया है. बिजली विभाग से बात की जा रही है. जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा.

कन्नौज: छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र स्थित कांशीराम कॉलोनी की बिजली सप्लाई काटे जाने से नाराज कॉलोनीवासियों ने कलेक्ट्रेट गेट पर जमकर हंगामा काटा. पीड़ितों ने पिछला बकाया बिल माफ किए जाने की मांग की है. आरोप लगाया है कि बिजली विभाग ने सभी को बिजली बकाया होने के नाम पर लाखों रुपये का नोटिस भेजा है. आरोप है कि पीड़ितों को सांसद व डीएम से जिला प्रशासन के अधिकारियों ने नहीं मिलने दिया. सभी को कलेक्ट्रेट गेट पर ही रोक दिया गया. हंगामा बढ़ता देख सदर एसडीएम ने गेट पर पहुंचकर पीड़ितों की फरियाद सुनी. साथ ही समस्या का समाधान कराने का भरोसा दिया. पीड़ितों ने बिजली विभाग पर हर माह 300 रुपये की रसीद काटकर वसूली करने का आरोप लगाया है.

यह है पूरा मामला

छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र स्थित कांशीराम कॉलोनी का पावर कॉरपोरेशन विभाग का लाखों रुपये का बिजली बिल बकाया है. नोटिस के बावजूद बिजली बिल न जमा करने पर विभाग ने कांशीराम कॉलोनी की बिजली सप्लाई काट दी. साथ ही सभी कॉलोनीवासियों को डेढ़ लाख रुपये का नोटिस भी भेज दिया. डेढ़ लाख का नोटिस देख लोगों के होश उड़ गए. नोटिस वापस लिए जाने व बिजली सप्लाई दोबारा शुरू कराने की मांग को लेकर शुक्रवार को समीर खान, इमरान, मोहम्मद अली, कांहा, मुस्लिम अली शाह, चंचल, मोहम्मद कमर, राहुल गुप्ता, मुन्नी समेत दर्जनों कॉलोनीवासी कलेक्ट्रेट पहुंचे. भारी भीड़ देख प्रशासन के अधिकारियों ने लोगों को गेट पर ही रोक दिया. इससे नाराज होकर पीड़ितों ने नारेबाजी शुरू करते हुए हंगामा किया. हंगामा की जानकारी मिलते ही सदर एसडीएम गौरव शुक्ला मौके पर पहुंच गए. काफी समझाने के बाद लोग शांत हुए. बाद पीड़ितों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारी हर माह 300 रुपये की रशीद काटकर जाते हैं. उसके बावजूद विभाग लाखों रुपये का बकाया बिल भेज रहा है. कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद पीड़ित वापस लौट गए.

हर माह विभाग ले रहा है 300 रुपये
कॉलोनी की रहने वाली अंजुम ने बताया कि बिजली विभाग के लोग हर माह बिल के नाम पर 300 रुपये लेकर जाते रहे हैं. बताया कि कुछ महीने तो रशीद दी गई, लेकिन अब रशीद मांगने पर विभाग में जाकर लेने की बात कह रहे हैं. साथ ही लाखों रुपये का बकाया बिल भी भेज रहे हैं.

पिछला बिल किया जाए माफ
कॉलोनी की रहने वाली मीरा ने बताया कि उनका जो पिछला बिल है वह माफ किया जाए. वह लोग हर माह 300 रुपये जमा करते रहे हैं, लेकिन विभाग अब मान नहीं रहा है. एसडीएम सदर गौरव शुक्ला ने कहा कि कॉलोनीवासियों का शिकायती पत्र ले लिया गया है. बिजली विभाग से बात की जा रही है. जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.