कन्नौज: सपा नेता और पूर्व विधायक को अपने आवास पर समर्थकों को एकत्र कर शक्ति प्रदर्शन करना महंगा पड़ गया. कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने पर पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने पूर्व विधायक ताहिर हुसैन सिद्दीकी समेत 700 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. आक्रोशित कार्यकर्ताओं की भीड़ पूर्व विधायक के आवास के बाहर उनके समर्थन में टिकट न मिलने की वजह से एकत्र हुई थी.
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के गांधीनगर मोहल्ला निवासी पूर्व विधायक ताहिर हुसैन सिद्दीकी सपा से छिबरामऊ विधानसभा से टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे. लेकिन सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने छिबरामऊ के पूर्व विधायक अरविंद यादव को प्रत्याशी बनाया है. समाजवादी पार्टी की ओर से टिकट न मिलने पर मंगलवार को पूर्व विधायक ताहिर हुसैन सिद्दीकी ने बड़ी तादात में कार्यकर्ताओं को एकत्र कर शक्ति प्रदर्शन किया था. इस दौरान कोविड और चुनाव आयोग के नियमों का जमकर उल्लघंन किया गया था. कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने पर गुरसहायगंज कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की है.
इसे भी पढ़ें- प्रयागराज: छात्रों पर लाठीचार्ज के दोषी पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई
उपनिरीक्षक श्रीराम ने पूर्व विधायक ताहिर हुसैन सिद्दीकी समेत 700 अज्ञात लोगों पर धारा 151, 188, 269, 250 और कोविड महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. साथ ही पुलिस वीडियो के माध्यम से लोगों को चिन्हित करने में जुट गई है. पुलिस की कार्रवाई से कार्यकर्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है.