कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के कुसुमखोर चौकी क्षेत्र के एक गांव में शौच के लिए गई किशोरी को दो लोगों ने अगवा कर लिया. इसके बाद दोनों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया. उसके बाद किशोरी को हरदोई जनपद के एक गांव में छोड़कर फरार हो गए. हरदोई पुलिस ने किशोरी के परिजनों को इसकी जानकारी दी. पीड़ित पिता ने सदर कोतवाली में इस मामले में दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
जानें पूरा मामला
सदर कोतवाली के कुसुमखोर चौकी क्षेत्र के गांव के एक शख्स की 14 वर्षीय बेटी बीते 5 नवम्बर को सुबह 5 बजे के करीब खेत में शौच के लिए गई थी. तभी सदर कोतवाली के मखाईपुर गांव निवासी पातीराम और हरदोई जनपद के हरपाल थाना क्षेत्र के कर्ताखाई गांव निवासी निरवेश किशोरी को जबरन अगवा करके ले गए. आरोप है कि दोनों ने किशोरी के साथ जबरन दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद दोनों युवक किशोरी को हरदोई जनपद के एक गांव में छोड़कर फरार हो गए.
स्थानीय लोगों ने हरदोई पुलिस को किशोरी मिलने की जानकारी दी. पुलिस ने किशोरी से पूछताछ कर परिजनों को इसकी जानकारी दी. घर वापस आने के बाद किशोरी ने परिजनों को आपबीती सुनाई. इसके बाद पीड़ित पिता ने सदर कोतवाली पहुंचकर दोनों युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. कोतवाली प्रभारी विकास राय ने बताया कि पिता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.