ETV Bharat / state

जानवरों के लिए चारा लेने गई किशोरी को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म - Rape with a girl who went to take fodder

कन्नौज में जानवरों के लिए चारा लेने गई किशोरी को बंधक बनाकर दुष्कर्म किया गया. इसके बाद आरोपी कमरे में ताला लगाकर फरार हो गया.

सौरिख थाना क्षेत्र
सौरिख थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Oct 26, 2022, 8:02 PM IST

Updated : Oct 26, 2022, 8:12 PM IST

कन्नौज: सौरिख थाना क्षेत्र के एक गांव में जानवरों के लिए चारा लेने गई 16 वर्षीय किशोरी का अपहरण कर युवक ने बंधक बनाकर दुष्कर्म किया. किशोरी के बेहोश होने पर युवक कमरे में ताला लगाकर फरार हो गया. करीब तीन घंटे बाद पीड़िता के होश में आने पर उसकी चीख पुकार सुनकर परिजनों ने ताला तोड़कर उसे बाहर निकाला. आरोप है कि घटना के बाद पीड़िता के परिजनों पर कुछ लोग समझौते का दबाव भी बना रहे हैं. पीड़िता के पिता ने आरोपी समेत तीन लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है.

दरअसल, सौरिख थाना के सकरावा चौकी के अंर्तगत एक गांव की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी बीते मंगलवार को अपने घर से जानवरों के लिए भूसा निकालने के लिए निकली थी. आरोप है कि रास्ते में गांव के ही रहने वाले चरन सिंह किशोरी का अपहरण कर कमरे में खींच कर ले गया. इसके बाद चरन सिंह ने किशोरी के साथ दुष्कर्म अंजाम दिया और चिल्लाने व किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. इस दौरान किशोरी बेहोश हो गई. किशोरी के बेहोश होते ही युवक कमरे में ताला लगाकर फरार हो गया.

घटना के करीब तीन घंटे बाद किशोरी को होश आया. किशोरी के चिल्लाने पर कमरे का ताला तोड़कर बाहर निकाला गया. इसके बाद पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाई. आरोप है कि घटना के बाद पीड़ित पिता पर गांव के ही नरेंद्र कुमार व शशिकांत ने समझौता करने का दबाव भी बनाया. पिता ने घटना की जानकारी चौकी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया. इसके बाद भी समझौते के प्रयास किए गए.

पीड़ित पिता किशोरी को लेकर कोतवाली पहुंचा और तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई. पीड़िता के मुताबिक वह दूसरे घर से जानवरों के लिए चारा लेने जा रही थी तभी एक लड़के ने हाथ पकड़कर खींच लिया. जब चिल्लाने की कोशिश की तो उसने मुंह दबा लिया. करीब दो से तीन घंटे तक वह कमरे में बंद रही. वहीं, थानाध्यक्ष देवेश कुमार पाल ने बताया कि उनके संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं आया है. चौकी इंचार्ज से मामले की जानकारी करेंगे. अगर ऐसा कुछ मामला है तो आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: कन्नौज में लड़की से हैवानियत मामला: सीसीटीवी फुटेज में युवक के साथ दिखी मासूम, 12 लोग गिरफ्तार

Last Updated : Oct 26, 2022, 8:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.