कन्नौज: जिले के तिर्वा क्षेत्र में अवैधरूप से संचालित हो रहे अल्ट्रासाउंड और पैथोलॉजी सेंटर पर छापेमारी की गई. अचानक की गई कार्रवाई में अल्ट्रासाउंड और पैथोलॉजी सेंटर को सीज कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक पिछले काफी समय से इसको लेकर शिकायतें मिल रही थीं.
लगातार मिल रही थीं शिकायतें
- तिर्वा क्षेत्र में संचालित बजरंग अल्ट्रासाउंड और पैथोलॉजी सेंटर की शिकायत की जा रही थी.
- मीडिया के जरिए कई बार इनकी शिकायतों का मामला उजागर किया गया था.
- स्वास्थ्य महकमे के द्वारा इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई थी.
- इस शिकायत का संज्ञान एसडीएम तिर्वा ने लिया.
- स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अफसरों की संयुक्त टीम ने छापेमारी की.
- छापेमारी की कार्रवाई में अल्ट्रासाउंड और पैथोलॉजी सेंटर को सीज कर दिया गया.
- इस कार्रवाई से अवैध पैथोलॉजी सेंटरों में हड़कंप मचा हुआ है.
यह भी पढ़ें: बलरामपुर: यूपी में कुपोषण का 'कहर' गांव- गांव, शहर-शहर
छापेमारी के दौरान टेक्निशियन से अल्ट्रासाउण्ड कराया जा रहा था, जो कि बिल्कुल गलत है. इसके आधार पर अल्ट्रासाउंड और पैथोलॉजी सेंटर को सीज कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डॉ. कृष्ण स्वरुप, मुख्य चिकित्साधिकारी