कन्नौज: जनपद में एक बार फिर इत्र कारोबारी के यहां जीएसटी टीम ने टैक्स चोरी के शक में छापेमारी की. फतेहगढ़ और इटावा की संयुक्त जीएसटी टीम ने गुरुवार को इत्र कारोबारी बउआ गुप्ता की फर्म में छापा मारा. इस दौरान टीम ने करीब घंटे से ज्यादा कारखाने में कागजातों की जांच पड़ताल की. इससे अन्य इत्र व्यापारियों में हड़कंप मचा गया.
दरअसल, सदर कोतवाली क्षेत्र के कचहरी टोला मोहल्ला निवासी बउआ गुप्ता इत्र कारोबारी है. साथ ही उनका कोल्ड स्टोरेज भी है. आरोप है कि लगातार तीन वर्षों से कारोबारी द्वारा कम टैक्स दिया जा रहा है. जिसके चलते गुरुवार को जीएसटी टीम ने बउआ के काराखाना पर छापा मारा. साथ ही कम्प्यूटर, कागजातों की जांच पड़ताल की.
यह भी पढ़ें- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कार डिवाइडर से टकराई, एक की मौत और चार घायल
जीएसटी टीम के ज्वाइंट कमिश्नर ने बताया कि फ्लावर एंड परफ्यूम मैनुफैच्यूरिंग कंपनी से लगातार तीन वर्षों से टैक्स कम भरा जा रहा था. इस लिए कागजातों की जांच के लिए टीम पहुंची थी. बता दें कि इससे पहले इत्र कारोबारी पीयूष जैन, सपा नेता पुष्पराज जैन, पूर्व चैयरमैन हाजी रईस के यहां भी छापेमारी हो चुकी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप