कन्नौजः एक तरफ पूरा विश्व कोरोना जैसी घातक बीमारी के चपेट में है, तो दूसरी तरफ जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर पर्दा डाले हुए है. समधन में बने हुए अस्पताल को अभी तक चालू नहीं किया गया है. इसपर समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया और सरकार पर निशाना साधा.
समाजवादी पार्टी के नेता नवाब सिंह यादव का साफ कहना है कि सपा सरकार ने जिले में अस्पताल और कॉलेज बनवाये थे, उनको आजतक चालू क्यों नहीं किया जा रहा है. सपा कार्यकर्ताओं ने समधन चिकित्सालय और राजकीय कॉलेज चालू किये जाने की मांग उठाई.
पढ़ें- नोएडा: कोरोना को लेकर हाई लेवल मीटिंग, BJP सांसद ने कही ये बड़ी बात
पार्टी के नेता नवाब सिंह यादव ने प्रदेश सरकार पर अस्पताल को न चालू किये जाने का आरोप लगाया. उनका कहना है कि पिछली सपा सरकार ने समधनवासियों की परेशानी को देखते हुए यहां अस्पताल बनवाया था. सरकार बदलने के बाद इस अस्पताल की किसी ने सुध नहीं ली. अबतक इसको चालू नहीं किया गया है, जिससे यहां की जनता परेशान है.
30 बेड का बनाया गया अस्पताल
समधन कस्बा क्षेत्र में ग्रामीणों की मांग पर पूर्व सपा सरकार ने यहां 30 बेड का अस्पताल बनवाया था. इसका निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भी आज तीन साल बीत चुके है, लेकिन अस्पताल चालू नहीं हो पाया है.