ETV Bharat / state

कन्नौज में सम्राट पृथ्वीराज फिल्म का शुरू हुआ विरोध, नहीं रिलीज हुई फिल्म

author img

By

Published : Jun 4, 2022, 9:33 PM IST

कन्नौज में अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज का विरोध शुरू हो गया है. इतिहासकारों ने फिल्म में जयचंद्र की भूमिका को लेकर कोर्ट में जाने की भी चेतावनी दी है.

ईटीवी भारत
कान्यकुब्ज शिक्षा और सेवा समिति

कन्नौज: देश-विदेश में फिल्म सम्राट पृथ्वीराज चौहान रिलीज हो गई है. यूपी में फिल्म को टैक्स फ्री तक कर दिया गया है. लेकिन कन्नौज की राजकुमारी संयोगिता के घर में अब तक फिल्म रिलीज नहीं हो सकी है. यहां पर अक्षय कुमार की फिल्म को लेकर विरोध शुरू हो गया है. यहां के सामाजिक संगठनों ने फिल्म में जयचंद्र की भूमिका को लेकर विरोध है.

कन्नौज के संगठन राजा जयचंद्र को एक यशस्वी और प्रतापी शासक मानते है. आरोप है कि पृथ्वीराज रासो किताब के आधार पर इतिहास को तोड़ मरोड़ कर फिल्म बनाई गई है. साथ ही कन्नौज के इतिहासकारों ने फिल्म में जयचंद्र की भूमिका को लेकर कोर्ट में जाने की चेतावनी दी है.

कान्यकुब्ज शिक्षा और सेवा समिति
इत्रनगरी में अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज का विरोध शुरू हो गया है. कन्नौज के सम्राट जयचंद्र की फिल्म में भूमिका को लेकर सामाजिक संगठन विरोध में उतर आए है. सामाजिक संगठनों का कहना है कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान की युद्ध में हार के लिए राजा जयचंद्र को जिम्मेदार ठहराया जाता है. कान्यकुब्ज शिक्षा और सेवा समिति राजा जयचंद्र को प्रतापी राजा मानती है. शनिवार को कान्यकुब्ज शिक्षा और सेवा समिति की तत्वाधान में इतिहासकारों और विद्वान लोगों ने प्रेस वार्ता कर विरोध जताया. संस्था के संस्थापक नवाब सिंह ने कहा कि कल सम्राट पृथ्वीराज फिल्म रिलीज हुई है. पूरी फिल्म में कन्नौज वासियों को कोई ऐतराज नहीं है.

यह भी पढ़ें- अवैध शराब से भरा ट्रक पलटा तो बाल्टियों में भरकर लूट ले गए ग्रामीण

पृथ्वीराज रासो किताब के आधार पर इस इतिहास की फिल्म को तोड़ मरोड़ कर बनाया गया है. फिल्म में राजा जयचंद्र को गद्दार साबित करने की कोशिश की गई है. हम लोग अपनी मिट्टी में लगा दाग छुटाने के लिए सदैव तत्पर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजा जयचंद्र को गद्दार साबित करने पर कमेटी की ओर से इनाम भी रखा गया है. कहा कि फिल्म में जयचंद की भूमिका को लेकर कोर्ट भी जाएंगे. इतिहासकार और साहित्यकार प्रो. सुशील राकेश शर्मा ने कहा कि मैं मानता हूं पृथ्वीराज चौहान महान सम्राट नहीं थे. इसका कारण सबसे बड़ा है कि पृथ्वीराज संयोगिता को उठाकर ले गया था. तो क्या जयचंद्र जैसा पिता उससे दोस्ती कर लेगा. यह सब दबाकर उनको महान साबित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसी भी इतिहासकार ने ये भी नहीं लिखा कि जयचंद्र गद्दार थे. मुस्लिम इतिहासकारों ने भी राजा जयचंद्र को गद्दार नहीं लिखा है.

बता दें कि कन्नौज में कान्यकुब्ज शिक्षा और सेवा समिति की ओर से हर साल महाशिवरात्रि पर्व पर चक्रवर्ती सम्राट जयचंद्र की जयंती मनाई जाती है. इस दौरान भव्य समारोह का आयोजन भी किया जाता है. कार्यक्रम के दौरान ऐलान किया जाता है कि अगर कोई विद्वान या इतिहासकार राजा जयचंद्र को गद्दार साबित कर देगा तो उसको पांच लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. फिलहाल अभी तक कोई भी राजा जयचंद्र को गद्दार साबित नहीं कर सका है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कन्नौज: देश-विदेश में फिल्म सम्राट पृथ्वीराज चौहान रिलीज हो गई है. यूपी में फिल्म को टैक्स फ्री तक कर दिया गया है. लेकिन कन्नौज की राजकुमारी संयोगिता के घर में अब तक फिल्म रिलीज नहीं हो सकी है. यहां पर अक्षय कुमार की फिल्म को लेकर विरोध शुरू हो गया है. यहां के सामाजिक संगठनों ने फिल्म में जयचंद्र की भूमिका को लेकर विरोध है.

कन्नौज के संगठन राजा जयचंद्र को एक यशस्वी और प्रतापी शासक मानते है. आरोप है कि पृथ्वीराज रासो किताब के आधार पर इतिहास को तोड़ मरोड़ कर फिल्म बनाई गई है. साथ ही कन्नौज के इतिहासकारों ने फिल्म में जयचंद्र की भूमिका को लेकर कोर्ट में जाने की चेतावनी दी है.

कान्यकुब्ज शिक्षा और सेवा समिति
इत्रनगरी में अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज का विरोध शुरू हो गया है. कन्नौज के सम्राट जयचंद्र की फिल्म में भूमिका को लेकर सामाजिक संगठन विरोध में उतर आए है. सामाजिक संगठनों का कहना है कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान की युद्ध में हार के लिए राजा जयचंद्र को जिम्मेदार ठहराया जाता है. कान्यकुब्ज शिक्षा और सेवा समिति राजा जयचंद्र को प्रतापी राजा मानती है. शनिवार को कान्यकुब्ज शिक्षा और सेवा समिति की तत्वाधान में इतिहासकारों और विद्वान लोगों ने प्रेस वार्ता कर विरोध जताया. संस्था के संस्थापक नवाब सिंह ने कहा कि कल सम्राट पृथ्वीराज फिल्म रिलीज हुई है. पूरी फिल्म में कन्नौज वासियों को कोई ऐतराज नहीं है.

यह भी पढ़ें- अवैध शराब से भरा ट्रक पलटा तो बाल्टियों में भरकर लूट ले गए ग्रामीण

पृथ्वीराज रासो किताब के आधार पर इस इतिहास की फिल्म को तोड़ मरोड़ कर बनाया गया है. फिल्म में राजा जयचंद्र को गद्दार साबित करने की कोशिश की गई है. हम लोग अपनी मिट्टी में लगा दाग छुटाने के लिए सदैव तत्पर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजा जयचंद्र को गद्दार साबित करने पर कमेटी की ओर से इनाम भी रखा गया है. कहा कि फिल्म में जयचंद की भूमिका को लेकर कोर्ट भी जाएंगे. इतिहासकार और साहित्यकार प्रो. सुशील राकेश शर्मा ने कहा कि मैं मानता हूं पृथ्वीराज चौहान महान सम्राट नहीं थे. इसका कारण सबसे बड़ा है कि पृथ्वीराज संयोगिता को उठाकर ले गया था. तो क्या जयचंद्र जैसा पिता उससे दोस्ती कर लेगा. यह सब दबाकर उनको महान साबित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसी भी इतिहासकार ने ये भी नहीं लिखा कि जयचंद्र गद्दार थे. मुस्लिम इतिहासकारों ने भी राजा जयचंद्र को गद्दार नहीं लिखा है.

बता दें कि कन्नौज में कान्यकुब्ज शिक्षा और सेवा समिति की ओर से हर साल महाशिवरात्रि पर्व पर चक्रवर्ती सम्राट जयचंद्र की जयंती मनाई जाती है. इस दौरान भव्य समारोह का आयोजन भी किया जाता है. कार्यक्रम के दौरान ऐलान किया जाता है कि अगर कोई विद्वान या इतिहासकार राजा जयचंद्र को गद्दार साबित कर देगा तो उसको पांच लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. फिलहाल अभी तक कोई भी राजा जयचंद्र को गद्दार साबित नहीं कर सका है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.