कन्नौजः तालग्राम थाना क्षेत्र के अलमापुर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मायके पक्ष ने अतिरिक्त दहेज न मिलने पर ससुरालीजनों पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों ने शव को आलमपुर-गहलोत मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. मृतका के परिजनों ने पति सहित आठ लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. ससुरालीजन मौके से फरार हो गए. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला
फर्रुखाबाद जनपद के कमालगंज थाना क्षेत्र के रोगाई गांव निवासी बबली (25) पुत्री सुभाष चंद्र की करीब छह साल पहले तालग्राम थाना क्षेत्र के अलमापुर गांव निवासी सूरज पुत्र परशुराम के साथ शादी हुई थी. बताया जा रहा है कि ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज में एक लाख रुपये और बाइक की मांग कर रहे थे. मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट करने लगे.
आरोप है कि बीते शनिवार रात पति, ससुर, नंद और देवर ने पीट-पीटकर उसको अधमरा कर दिया था. इसके बाद ससुरालीजन महिला को फर्रुखाबाद के लोहिया अस्पताल ले गए थे, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौत की सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने सोमवार को शव लेकर अलमापुर गांव पहुंचे. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर शव को आलमपुर-गहलोत मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया.
सूचना पर पहुंचे तालग्राम थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद परिजन अंतिम संस्कार को राजी हुए. बताया जा रहा है कि महिला की मौत के बाद ससुरालीजन मौके से भाग निकले. मायके पक्ष ने पति सहित आठ लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
सोने के जेवर को लेकर हुई हत्या
मृतका के भाई पवन ने बताया कि राजस्थान नौकरी पर जाने से पहले बहन को सोने के पांच आइटम खरीद कर दे गया था. इसको ससुरालीजन छीनना चाहते थे. जेवर न मिलने पर उसकी हत्या कर दी.
एसपी अमरेंद्र प्रसाद ने बताया कि विवाहिता की फांसी लगाने से मौत होने की बात सामने आ रही है. परिजन हत्या करने की बात कह रहे हैं. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.