कन्नौजः कन्नौज जिला जेल(Kannauj District Jail) में बंद विचाराधीन 73 वर्षीय बंदी की अचानक तबियत बिगड़ने से मौत हो गई. सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. बंदी 323, 504, 304 में निरूद्ध था. बताया जा रहा है बंदी काफी दिनों से बीमार चल रहा था. वहीं, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
क्या है पूरा मामला?
सौरिख थाना क्षेत्र के नगला दरियाव निवासी भीखम सिंह (73) पुत्र अनोखेलाल को आईपीसी की धारा 323 , 504, 304 में अनौगी जिला जेल(Anaugi District Jail) में पांच फरवरी 2019 को लाया गया था. 27 मई 2022 को पैरालिसिस का अटैक( paralysis attack) पड़ने के बाद जिला जेल के अस्पताल में भर्ती होकर करवा रहे थे. रविवार की रात अचानक तबीयत बिगड़ने पर डॉक्टर ने तिर्वा मेडिकल कॉलेज(Tirwa Medical College) रेफर कर दिया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ेंः फर्रुखाबाद जिला जेल में बिगड़ी कैदी की तबीयत, मौत
बंदी रक्षकों ने घटना की जानकारी जेल प्रशासन को दी. मौत की खबर परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया. सोमवार को पोस्टमार्टम प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. जेल अधीक्षक ने बताया जिला जेल में निरुद्ध बंदी काफी दिनों से बीमार चल रहे था. रविवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. इलाज के लिए तिर्वा मेडिकल कॉलेज भेजा गया था, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
पढ़ेंः हत्या के मामले में जेल में बंद कैदी की बिगड़ी हालत, मौत