कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के देवधरापुर गांव में प्रेमी के घर पर रह रही प्रेमिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मौके पर पहुंचे मृतका के परिजनों ने युवक व उसके परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना के बाद युवक व उसके परिजन मौके से फरार है. बताया जा रहा है कि मृतका गर्भवती थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
सदर कोतवाली क्षेत्र के देवधरापुर गांव निवासी पवन कुमार पुत्र राम रतन के घर पर रह रही गर्भवती प्रेमिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. प्रेमिका की मौत के बाद युवक व उसके परिजन मौके से फरार हैं. बेटी की मौत की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे. परिजनों ने आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी. वहीं परिजनों ने युवक व उसके परिजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतका के भाई चौधरी सराय मोहल्ला निवासी पंकज ने सदर कोतवाली में तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि करीब एक साल पहले 11 फरवरी 2021 को 17 वर्षीय नाबालिग बहन को पवन बहला फुसलाकर भगा ले गया था, जिसकी शिकायत उसने पुलिस से की थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई थी. आरोप है कि युवक उसकी बहन को गांव में रखता था. इस दौरान बहन की कई बार मां से फोन पर भी बात हुई थी और उसने युवक व उसके परिजनों पर ब्लैकमेल करने व मारपीट करने की शिकायत की थी. बहन के साथ आए दिन मारपीट कर प्रताड़ित करते थे. कई बार उसने बहन से मिलने का प्रयास किया, लेकिन पवन माता-पिता समेत पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देकर भगा देते थे.
यह भी पढ़ें: खेत में तार की बाढ़ लगा रहे पिता-पुत्र को दबंगों ने पीटा...
उसने बताया कि उसकी बहन गर्भवती थी, फिर भी उसके साथ मारपीट करते थे. घटना के दो दिन पहले युवक व उसके परिजनों ने बहन के साथ मारपीट की थी, जिसमें उसे काफी चोटें आई थीं. इसी के चलते उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
कोतवाली प्रभारी आलोक दुबे ने बताया कि मृतका गर्भवती बताई जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जाएगी. युवक व उसके परिजन मौके से फरार हैं. मामले की जांच की जा रही है.