कन्नौज : कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाया गया था. इसके चलते पुलिस में भी सर्तकता दिखाई दी थी. जहां पुलिस जनता को घरों से निकलने के लिए रोक रही है. कहीं-कहीं तो पुलिस जनता को नियम का पालन कराने के लिए लाठियां भी बरसा रही है, लेकिन जब हम खुद पुलिस को नियमों उल्लंघन करते हुए देखे तो कुछ कहना मुश्किल हो जाता है.
पुलिस ने नियमों की उड़ाई धज्जियां
- 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाया गया था.
- पुलिस ने भी जनता कर्फ्यू पर जनता से नियम का कड़ाई से पालन कराया था.
- वहीं कन्नौज में पुलिस थाना प्रभारी के विदाई समारोह में लोगों के साथ जश्न मना रही थी.
कन्नौज में जनता कर्फ्यू पर कुछ ऐसा ही नजारा दिखा. जहां एक तरफ तो छिबरामऊ थाना क्षेत्र में पुलिस सड़कों पर जनता कर्फ्यू के नियमों का पालन करवाने के लिए लोगों पर लाठियां बरसाने के लिए निकली. वहीं दूसरी तरफ छिबरामऊ तहसील क्षेत्र के ही थाना विशुनगढ़ में थाना प्रभारी के विदाई समारोह में पुलिस खुद ही नियमों की धज्जियां उड़ा रही थी. जनता कर्फ्यू पर पुलिस थाने में जश्न मनाते हुए दिखी.