कन्नौज: सोमवार देर शाम शौच के लिए जा रही महिला के साथ एक युवक ने शराब के नशे में छेड़छाड़ कर दी. विरोध करने पर मारपीट के बाद महिला के कपड़े फाड़ दिए
और साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि युवक ग्राम प्रधान की शह पर आए दिन परेशान करता है. पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की. लेकिन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सिर्फ शांतिभंग की धारा में केस दर्ज किया.
जानकारी के मुताबिक सौरिख थाना क्षेत्र के खड़िनी गांव की रहने वाली एक महिला सोमवार देर शाम शौच क्रिया के लिए जा रही थी. रास्ते में गांव के ही युवक ने उसे रोक लिया. इसके बाद युवक शराब के नशे में महिला के साथ छेड़छाड़ करने लगा. महिला के छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इतना ही नहीं युवक ने गाली-गलौज कर उसके कपड़े फाड़ दिए. पीड़ित महिला ने घर पहुंचकर पति को आपबीती सुनाई. इसके बाद महिला ने पति के साथ मामले की शिकायत पुलिस से की. लेकिन पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर आरोपी का शांतिभंग में चालान कर दिया. जबकि पीड़ित महिला ने मारपीट, छेड़छाड़ व गाली गलौज करने का शिकायती पत्र दिया था.
महिला ने पुलिस पर आरोपी युवक के साथ मिली भगत का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि प्रधान की शह पर युवक आए दिन उसे परेशान करता है. जिसकी गांव के लोग कई बार पंचायत कर चुके हैं. वहीं पुलिस की कार्यशैली से नाराज महिला ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की बात कही है. थाना प्रभारी विजय बहादुर वर्मा ने कहा कि महिला ने मारपीट व गाली गलौज का प्रार्थनापत्र दिया था. मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.