ETV Bharat / state

9 महीने से गुहार लगा रहा पति, कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई FIR - कोतवाली कन्नौज

कन्नौज के सदर कोतवाली क्षेत्र निवासी युवक की पत्नी 9 माह पहले रहस्यमय ढंग से लापता हो गई थी. युवक ने गांव के ही दंपति और उसके भाई पर पत्नी का अपहरण कर गायब करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने 9 माह बाद कोर्ट के आदेश पर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की है.

कोतवाली कन्नौज.
कोतवाली कन्नौज.
author img

By

Published : Nov 14, 2020, 1:57 PM IST

कन्नौज: सदर कोतवाली के बक्शीपुरवा कटरीगंगपुर गांव के रहने वाले युवक की पत्नी 9 माह पहले रहस्यमय ढंग से लापता हो गई थी. युवक ने गांव के ही दंपति और उसके भाई पर पत्नी का अपहरण कर गायब करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने 9 माह बाद कोर्ट के आदेश पर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की है. युवक ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी को मेला घुमाने का झांसा देकर अपहरण कर गायब कर दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.


दरअसल सदर कोतवाली के बक्शीपुरवा कटरीगंगपुर गांव निवासी रमाकांत की पत्नी राधा बीते 9 फरवरी 2020 को मेला जाने की बात कहकर घर से निकली थी, जिसके बाद वह रहस्यमय ढंग से लापता हो गई. देर शाम जब पत्नी वापस नहीं लौटी तो युवक ने खोजबीन शुरू की. काफी तलाश करने के बाद महिला का कोई पता नहीं चल सका. पीड़ित युवक ने गांव के ही राम प्रसाद, उसकी पत्नी सरला देवी और भाई रामसागर पर पत्नी राधा का अपहरण कर गायब करने का आरोप लगाया है. शिकायत करने के बाद भी पुलिस की ओर से कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने कोर्ट का सहारा लिया. करीब नौ माह बाद पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है.

मेला दिखाने का झांसा देकर किया अपहरण

पीड़ित रमाकांत ने आरोप लगाया है कि 9 फरवरी 2020 को गांव की ही सरला देवी पत्नी राधा को रामनगरिया मेला दिखाने के लिए ले गई थी. मेले में ही उसका पति रामप्रसाद व देवर रामसागर मिठाई का ठेला लगाते हैं. मेले में पत्नी को ले जाकर पति व देवर के साथ मिलकर अपहरण कर गायब कर दिया. आरोप है कि खेती को लेकर आरोपियों से उसकी रंजिश चल रही थी. उनका कहना है कि पत्नी के वापस न लौटने पर जब पूछा तो सरला देवी ने नाराज होकर पत्नी के चले जाने की बात कही. पीड़ित ने पत्नी की हत्या कर शव छिपाए जने की आशंका जताई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

कन्नौज: सदर कोतवाली के बक्शीपुरवा कटरीगंगपुर गांव के रहने वाले युवक की पत्नी 9 माह पहले रहस्यमय ढंग से लापता हो गई थी. युवक ने गांव के ही दंपति और उसके भाई पर पत्नी का अपहरण कर गायब करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने 9 माह बाद कोर्ट के आदेश पर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की है. युवक ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी को मेला घुमाने का झांसा देकर अपहरण कर गायब कर दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.


दरअसल सदर कोतवाली के बक्शीपुरवा कटरीगंगपुर गांव निवासी रमाकांत की पत्नी राधा बीते 9 फरवरी 2020 को मेला जाने की बात कहकर घर से निकली थी, जिसके बाद वह रहस्यमय ढंग से लापता हो गई. देर शाम जब पत्नी वापस नहीं लौटी तो युवक ने खोजबीन शुरू की. काफी तलाश करने के बाद महिला का कोई पता नहीं चल सका. पीड़ित युवक ने गांव के ही राम प्रसाद, उसकी पत्नी सरला देवी और भाई रामसागर पर पत्नी राधा का अपहरण कर गायब करने का आरोप लगाया है. शिकायत करने के बाद भी पुलिस की ओर से कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने कोर्ट का सहारा लिया. करीब नौ माह बाद पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है.

मेला दिखाने का झांसा देकर किया अपहरण

पीड़ित रमाकांत ने आरोप लगाया है कि 9 फरवरी 2020 को गांव की ही सरला देवी पत्नी राधा को रामनगरिया मेला दिखाने के लिए ले गई थी. मेले में ही उसका पति रामप्रसाद व देवर रामसागर मिठाई का ठेला लगाते हैं. मेले में पत्नी को ले जाकर पति व देवर के साथ मिलकर अपहरण कर गायब कर दिया. आरोप है कि खेती को लेकर आरोपियों से उसकी रंजिश चल रही थी. उनका कहना है कि पत्नी के वापस न लौटने पर जब पूछा तो सरला देवी ने नाराज होकर पत्नी के चले जाने की बात कही. पीड़ित ने पत्नी की हत्या कर शव छिपाए जने की आशंका जताई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.