कन्नौज: कोरोना संक्रमण काल के दौरान सामूहिक नमाज पढ़ने से रोकने गई हाजीशरीफ चौकी पुलिस और एक एलआईयू कर्मी पर भीड़ ने कागजियाने मोहल्ले में हमला बोल दिया था. तीन अप्रैल को हुई इस घटना में सिपाही सौदान सिंह और एलआईयू सिपाही राजवीर सिंह घायल हो गए थे. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कई आरोपियों को जेल भी भेज दिया था. इसमें से कुछ आरोपी जमानत पर जेल से छूट गए. कोतवाली पुलिस ने रविवार को रजील, चंदू उर्फ हनीफ, हीरो उर्फ शफीक, अली, शेरु उर्फ तौफीक के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया.
इन लोगों पर पहले ही हो चुकी गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई
पुलिस टीम पर हमले के मुख्य आरोपियों साबिर, शाकिर पुत्र मोहम्मद खलील और नमाज कराने वाले मौलवी मोहम्मद अखलाक पुत्र इश्तियाक निवासी इकबाल नगर कस्बा समघन थाना गुरसहायगंज पर पुलिस पहले ही गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई कर चुकी है, जबकि रविवार को छह अन्य आरोपियों पर भी गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है. बताया गया कि यह छह आरोपी जमानत पर जेल से छूट चुके थे.
जांच में एक आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव
पुलिस ने जिन छह नए आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है, उन्हें जेल भेजने से पहले रविवार सुबह जिला अस्पताल में पुलिस ने कोरोना जांच कराई. इनमें से 25 वर्षीय एक आरोपी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई. इससे हड़कंप मच गया. कोरोना संक्रमित आरोपी को तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है, जबकि पांच अन्य को जेल भेज दिया गया.