ETV Bharat / state

कन्नौज: पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ की कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में लॉकडाउन के मद्देनजर पुलिस सख्ती बरत रही है. वहीं लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी कर रही है. पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 11 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया है.

author img

By

Published : Jul 12, 2020, 4:28 PM IST

kannauj news
लॉकडाउन का पालन कराती पुलिस

कन्नौज: जिले में लॉकडाउन के आज दूसरे दिन पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात दिख रही है. लॉकडाउन के नियमों को कड़ाई से पालन करवाने के लिए पुलिस सख्ती भी दिखा रही है. सभी चौराहों पर पुलिस तैनात है और गैर जरूरी चीजों की सभी दुकानें बंद करवा दी गई हैं. वहीं पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 11 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया है. वहीं पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. साथ ही मॉस्क न लगाने पर 230 और बिना वजह घूमने पर 220 लोगों के वाहनों का चालान भी कर दिया है. इस दौरान वाहन चालकों से 50 हजार रुपए का जुर्माना भी वसूला गया है.

55 घंटे के लॉकडाउन के दूसरे दिन जिले के सभी बाजार बंद दिखे और सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. इक्का-दुक्का लोग ही आते-जाते नजर आ रहे हैं. चौक-चौराहों पर पुलिस के जवान मुस्तैद हैं और जिला मुख्यालय से लेकर नगरों और कस्बों में अधिकारियों की गाड़ियां दौड़ती दिख रही हैं. बेवजह घूमने वालों को रास्ते में पुलिस रोक रही है. मोहल्लों की ज्यादातर एकल दुकानें भी बंद रहीं.

लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए 70 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई गई है. सुबह से ही मजिस्ट्रेट गश्त करने में जुटे हुए हैं और सब्जी, फल, दूध व खाद्य सामग्री, मेडिकक स्टोर को छोड़कर सभी दुकानों को कड़ाई और सख्ती के साथ बंद कराया गया. जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा और एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह गश्त के लिए निकले इस दौरान उन्होंने गुरसहायगंज, तालग्राम, तिर्वा, छिबरामऊ सहित कई क्षेत्रों का भ्रमण किया. डीएम ने बेवजह घूमने वालों को जमकर फटकार लगाई.

कोतवाली छिबरामऊ क्षेत्र के अंतर्गत सिकंदरपुर चौकी प्रभारी अजब सिंह ने नौली गांव में लॉकडाउन के उल्लंघन की कार्रवाई करते हुए 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की है. इसमें प्रभात पुत्र अच्छेलाल, रिंकू पुत्र विष्णु दयाल यादव, महेंद्र पुत्र वीरेंद्र, रंजना पुत्री वीरेंद्र सिंह, कल्पना पत्नी प्रभाकर, मीरा पत्नी प्रभात, प्रभाकर पुत्र अच्छेलाल, सोनू यादव पुत्र दलबीर सिंह, रन्नो देवी पत्नी विशुन दयाल, अंजू पुत्र विशुन दयाल और भूरे पुत्र वीरेंद्र शामिल हैं.

इसमें प्रभात, रिंकू और महेंद्र को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया गया है. चौकी प्रभारी अजब सिंह ने बताया कि यह लोग आपस में विवाद कर रहे थे और भीड़ लगाकर सामाजिक दूरी की अनदेखी और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के कारण इन सभी लोगों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है. इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई है.

कन्नौज: जिले में लॉकडाउन के आज दूसरे दिन पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात दिख रही है. लॉकडाउन के नियमों को कड़ाई से पालन करवाने के लिए पुलिस सख्ती भी दिखा रही है. सभी चौराहों पर पुलिस तैनात है और गैर जरूरी चीजों की सभी दुकानें बंद करवा दी गई हैं. वहीं पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 11 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया है. वहीं पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. साथ ही मॉस्क न लगाने पर 230 और बिना वजह घूमने पर 220 लोगों के वाहनों का चालान भी कर दिया है. इस दौरान वाहन चालकों से 50 हजार रुपए का जुर्माना भी वसूला गया है.

55 घंटे के लॉकडाउन के दूसरे दिन जिले के सभी बाजार बंद दिखे और सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. इक्का-दुक्का लोग ही आते-जाते नजर आ रहे हैं. चौक-चौराहों पर पुलिस के जवान मुस्तैद हैं और जिला मुख्यालय से लेकर नगरों और कस्बों में अधिकारियों की गाड़ियां दौड़ती दिख रही हैं. बेवजह घूमने वालों को रास्ते में पुलिस रोक रही है. मोहल्लों की ज्यादातर एकल दुकानें भी बंद रहीं.

लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए 70 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई गई है. सुबह से ही मजिस्ट्रेट गश्त करने में जुटे हुए हैं और सब्जी, फल, दूध व खाद्य सामग्री, मेडिकक स्टोर को छोड़कर सभी दुकानों को कड़ाई और सख्ती के साथ बंद कराया गया. जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा और एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह गश्त के लिए निकले इस दौरान उन्होंने गुरसहायगंज, तालग्राम, तिर्वा, छिबरामऊ सहित कई क्षेत्रों का भ्रमण किया. डीएम ने बेवजह घूमने वालों को जमकर फटकार लगाई.

कोतवाली छिबरामऊ क्षेत्र के अंतर्गत सिकंदरपुर चौकी प्रभारी अजब सिंह ने नौली गांव में लॉकडाउन के उल्लंघन की कार्रवाई करते हुए 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की है. इसमें प्रभात पुत्र अच्छेलाल, रिंकू पुत्र विष्णु दयाल यादव, महेंद्र पुत्र वीरेंद्र, रंजना पुत्री वीरेंद्र सिंह, कल्पना पत्नी प्रभाकर, मीरा पत्नी प्रभात, प्रभाकर पुत्र अच्छेलाल, सोनू यादव पुत्र दलबीर सिंह, रन्नो देवी पत्नी विशुन दयाल, अंजू पुत्र विशुन दयाल और भूरे पुत्र वीरेंद्र शामिल हैं.

इसमें प्रभात, रिंकू और महेंद्र को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया गया है. चौकी प्रभारी अजब सिंह ने बताया कि यह लोग आपस में विवाद कर रहे थे और भीड़ लगाकर सामाजिक दूरी की अनदेखी और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के कारण इन सभी लोगों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है. इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.