ETV Bharat / state

कन्नौज: कोर्ट के आदेश के पांच माह बाद पुलिस ने दर्ज की हत्या की रिपोर्ट - कन्नौज पुलिस खबर

कन्नौज जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के महेशपुर गांव में बीते सात जून को महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश के पांच माह बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरु कर दी है.

पांच माह बाद दर्ज की हत्या की रिपोर्ट
पांच माह बाद दर्ज की हत्या की रिपोर्ट
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 10:15 AM IST

कन्नौज: गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के महेशपुर गांव में बीते सात जून को एक बगीचे में महिला का शव पाया गया था. पुलिस ने इस घटना में छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. पुलिस ने पांच माह बाद कोर्ट के आदेश पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है. मृतका के पति ने गांव के ही छह लोगों पर रंजिश में पत्नी की हत्या करने का आरोप लगाया है. साथ ही पुलिस पर आरोपियों के साथ साठ-गांठ करने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

क्या है मामला
दरअसल, गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के महेशपुर गांव निवासी सतीश पाल की पत्नी सुधा पाल का शव बीते सात जून को गांव के बाहर रामचंद्र के बगीचे में पड़ा मिला था. मृतका के पति ने गांव के ही कुछ लोगों पर पत्नी की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया था, लेकिन पुलिस ने पीड़ित की फरियाद को अनसुना कर दिया. इसके बाद पीड़ित पति ने न्याय के लिए कोर्ट का सहारा लिया. हत्या के पांच माह बाद पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है.

छह लोगों पर दर्ज हुई हत्या की रिपोर्ट
पति सतीश पाल ने दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि गांव के ही प्रदीप, राजीव, रामभजन, सुनील, बेलाना, विनीता से पुरानी रंजिश चल रही थी. सभी लोगों ने बीते सात जून को पत्नी सुधा की बगिया में गला दबाकर हत्या कर दी. आरोप लगाया है कि पत्नी की हत्या के बाद पुलिस से मामले की शिकायत की, लेकिन आरोपियों से पुलिस की साठ-गांठ होने की वजह से कोई सुनवाई नहीं हुई. कोतवाली प्रभारी राजा दिनेश सिंह का कहना है कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना वरिष्ठ उपनिरीक्षक जितेंद्र पाल सिंह तोमर को सौंप दी गई है. मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है.

कन्नौज: गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के महेशपुर गांव में बीते सात जून को एक बगीचे में महिला का शव पाया गया था. पुलिस ने इस घटना में छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. पुलिस ने पांच माह बाद कोर्ट के आदेश पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है. मृतका के पति ने गांव के ही छह लोगों पर रंजिश में पत्नी की हत्या करने का आरोप लगाया है. साथ ही पुलिस पर आरोपियों के साथ साठ-गांठ करने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

क्या है मामला
दरअसल, गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के महेशपुर गांव निवासी सतीश पाल की पत्नी सुधा पाल का शव बीते सात जून को गांव के बाहर रामचंद्र के बगीचे में पड़ा मिला था. मृतका के पति ने गांव के ही कुछ लोगों पर पत्नी की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया था, लेकिन पुलिस ने पीड़ित की फरियाद को अनसुना कर दिया. इसके बाद पीड़ित पति ने न्याय के लिए कोर्ट का सहारा लिया. हत्या के पांच माह बाद पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है.

छह लोगों पर दर्ज हुई हत्या की रिपोर्ट
पति सतीश पाल ने दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि गांव के ही प्रदीप, राजीव, रामभजन, सुनील, बेलाना, विनीता से पुरानी रंजिश चल रही थी. सभी लोगों ने बीते सात जून को पत्नी सुधा की बगिया में गला दबाकर हत्या कर दी. आरोप लगाया है कि पत्नी की हत्या के बाद पुलिस से मामले की शिकायत की, लेकिन आरोपियों से पुलिस की साठ-गांठ होने की वजह से कोई सुनवाई नहीं हुई. कोतवाली प्रभारी राजा दिनेश सिंह का कहना है कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना वरिष्ठ उपनिरीक्षक जितेंद्र पाल सिंह तोमर को सौंप दी गई है. मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.