कन्नौजः राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. इंदरगढ़ पुलिस ने लूटपाट करने वाले तीन शातिर बदमाशों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को बदमाशों के पास से लूट की बाइक, हजारों रुपये की नगदी, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं. एएसपी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मामले का खुलासा किया. पुलिस ने गिरफ्तार तीनों शातिर बदमाशों को जेल भेज दिया है.
राहगीरों से करते लूटपाट
गुरुवार को एएसपी विनोद कुमार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मीडिया के सामने मामले का खुलासा किया. बताया कि जिले में हो रही लूटपाट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कई पुलिस की टीमें लगाई गईं थी. इंदरगढ़ थाना इंचार्ज विमलेश कुमार ने टीम के साथ मिलकर राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन शातिर बदमाशों को घेराबंदी कर पटेल नगर तिराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए बदमाशों के पास से दो 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस, चार हजार नगद, मोबाइल औऱ एक बाइक बरामद की है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के हनुमान गली निवासी सत्येंद्र ठाकुर पुत्र विश्राम सिंह, छेना वाली गली निवासी अवनीश गुप्ता पुत्र सुरेश चंद्र और अमन शर्मा पुत्र अजय कुमार बताया है.
इन घटनाओं को दे चुके अंजाम
एएसपी विनोद कुमार ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों ने बीते तीन नवम्बर 2020 को गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के गौरिया पुल के पास ई-रिक्शा से जा रहे एक व्यक्ति से तमंचा लगाकर 49 हजार रुपये लूट लिए थे. 28 जनवरी 2021 को तिर्वा में घर के बाहर खड़ी बाइक का लॉक तोड़कर चोरी कर ली थी. दो फरवरी की रात इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के बेलामऊ सरैया के पास तमंचा लगाकर एक व्यक्ति के साथ लूटपाट की थी.