कन्नौजः तिर्वा कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम को बुधवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. टीम ने ठठिया रोड स्थित हरीहरपुर गांव के पास से अंर्तजनपदीय बाइक गैंग के 25 हजारी के इनामी सरगना समेत तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. वहीं, गैंग के दो सदस्य पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहे. पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के पास से चोरी की 11 बाइकें बरामद की हैं.
पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए बदमाशों पर पुलिस गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई करेगी. 25 हजारी के इनामी बदमाश पर अलग- अलग थानों में नौ मुकदमें दर्ज हैं. गैंग का एक सदस्य बाइक चोरी कर पांच हजार रुपये में उपलब्ध कराता था. इसके बाद सात से आठ हजार रुपये में ग्रामीणों को बाइक बेच दी जाती थी.
तिर्वा कोतवाली प्रभारी राम अवतार ने एसओजी टीम के साथ मिलकर घेराबंदी कर ठठिया रोड स्थित हरीहरपुर गांव की मोड़ के पास अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग के सरगना समेत तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए सदस्यों के पास से पुलिस को चोरी की 11 बाइकें मिली.
पूछताछ में अभियुक्तों ने अपने नाम मैनपुरी जनपद के बेबर थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव निवासी अवधेश कुमार उर्फ टिंकू, कानपुर देहात जनपद के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के गंभीरा गांव निवासी सुमित वर्मा व तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के बेहरापुर गांव निवासी अनुज कुमार बताया. वहीं, इटावा जनपद के जसवंतनगर थाना क्षेत्र के करसेना गांव निवासी ताज अली उर्फ छोटे व ख्वाजा मार्केट निवासी विवेक तिवारी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे.
पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह लोग संगठित होकर गैंग बनाकर घटना को अंजाम देते है. ताज अली चोरी की गाड़ी उपलब्ध करता था. उससे पांच हजार रुपये में बाइक लेकर गैंग के सदस्य भोले-भाले लोगों को झांसे में लेकर सात से आठ हजार रुपये में बेच देते थे. अवधेश उर्फ टिंकू पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. उसके ऊपर मैनपुरी के किशनी थाना के अलावा छिबरामऊ, विशुनगढ़, सौरिख, तिर्वा में नौ आपराधिक मामले दर्ज हैं.
एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने अंतर्जनपदीय वाहन चोरों का एक गैंग पकड़ा गया है. गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से चोरी के 11 दो पहिया वाहन मिले है. दो वांछित अभियुक्तों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि गैंग के सदस्यों पर शीघ्र ही गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ेंः अज्ञात वाहन की टक्कर से दर्शन के लिए जा रहे बाइक सवार 2 दोस्तो की मौत