कन्नौजः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को बेरोजगार दिवस के रूप में मनाते हुए चार सपा नेता शाम के वक्त लोहिया चैराहे पर धरने पर बैठ गए थे. सपा नेताओं का कहना था कि वह रात भर धरने पर बैठेंगे. सपाइयों के प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने धरना खत्म करने के लिए काफी मान-मनौव्वल किया, लेकिन सपा नेता धरने पर डटे रहे. ऐसे में रात के वक्त पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर हवालात में बंद कर दिया. पुलिस ने महामारी अधिनियम और शांतिभंग की आशंका में यह कार्रवाई की.
महामारी अधिनियम और धारा 151 के तहत की कार्रवाई
बेरोजगार दिवस मनाते हुए एक दिन पहले तिर्वा क्रासिंग चैराहा स्थित लोहिया प्रतिमा के पास समाजवादी युवजन सभा (सयुस) के पूर्व प्रदेश सचिव हसीब हसन, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के पूर्व जिलाध्यक्ष शोभित प्रताप सिंह, अंशू पाल और बीपी यादव शाम के वक्त धरने पर बैठ गए. सपाइयों के धरने पर बैठने की जानकारी मिलते ही सरायमीरा चौकी इंचार्ज कमल भाटी और कोेतवाली प्रभारी विकास राय मौके पर पहुंच गए.
बातचीत कर पुलिस कर्मियों ने सपा नेताओं से धरना खत्म करने का आह्वान किया. काफी देर तक पुलिस उनकी मान-मनौव्वल करती रही, लेकिन सपा नेता धरने पर ही बैठे रहने की जिद पर अड़े रहे. रात करीब 11 बजे के बाद मौके पर पहुंचे फोर्स ने धरने पर बैठे चारों सपा नेताओं को हिरासत में ले लिया और हवालात में बंद कर दिया. पुलिस ने उन पर महामारी अधिनियम और धारा 151 के तहत कार्रवाई कर दी. रात भर हवालात में बंद रहने के बाद सपाइयों की शुक्रवार दोपहर के वक्त एसडीएम कोर्ट से जमानत हो सकी.