कन्नौज: तिर्वा कस्बा स्थित सिद्धपीठ मां अन्नपूर्णा परिसर में झोपड़ी बनाकर रह रहे बंजारा जाति के लोग दबंगों से परेशान होकर पलायन करने को मजबूर है. बंजारा समुदाय के लोगों का आरोप है कि हरिहरपुर गांव के कुछ युवाओं ने बेटी के साथ छेड़छाड़ की थी, जिसका विरोध करने पर उनसे मारपीट की गई थी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, तिर्वा कस्बे के सिद्धपीठ मां अन्नपूर्णा परिसर के पास ही बंजारा समुदाय के कुछ लोग सालों से झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं. ये लोग लोहे के बने सामान गांव-गांव बेचकर अपनी रोजी रोटी चला रहे हैं. अब मंदिर के पास स्थित गांव हरिहरपुर के लोगों ने हाथों में लाठी-डंडा लेकर बंजारा समुदाय के लोगों पर हमला बोल दिया है. इन लोगों ने बंजारा समुदाय के मारपीट कर उनकी झोपड़ी तोड़ दी. बीच-बचाव करने आए लोगों को भी मारा गया. ग्रामीणों के आतंक से भयभीत बंजारा समुदाय के लोग पलायन करने लगे हैं.
बंजारा सुमदाय के लोगों का आरोप है कि हरिहरपुर गांव निवासी एक युवक उनकी पुत्री के साथ छेड़छाड़ कर रहा था. इसके विरोध करने पर हरिहरपुर गांव के लोग उनके घरों को घेरकर उपद्रव मचाने लगे. इस दौरान उन्होंने बचाव करने की कोशिश की तो दबंगों ने लाठी-डंडों से उनकी पिटाई कर दी. मारपीट में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की. इससे नाराज पीड़ित बंजारा समाज के लोग अपना सामान बांधकर तिर्वा से पलायन करने लगे.
पीड़ितों ने बताया कि अब वे यहां सुरक्षित नहीं हैं. पुलिस को मारपीट की शिकायत की गई, लेकिन पुलिस ने मामले में किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की. इससे परेशान बंजारा समाज पलायन करने को मजबूर है.