कन्नौजः सदर कोतवाली क्षेत्र के खिदरपुर बाग गांव में बाग की रखवाली कर रहे अधेड़ की कुछ लोगों ने हत्या कर दी. इस मामले में मृतक के परिजनों ने ताड़ी बेचने वाले पर हत्या का आरोप लगाया है. हत्या की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बताया जा रहा है कि पाठकाना मोहल्ला निवासी इत्र कारोबारी आनंद पाठक का आम का बाग है. इस बाग की रखवाली खिदरपुर बाग गांव के रहने वाले छोटे लाल (48) करते थे. शुक्रवार रात करीब एक बजे चाकू से गोदकर उनकी हत्या कर दी गई.
ताड़ी बेचने वाले पर शक
परिजनों का आरोप है कि जिस बाग की छोटे लाल रखवाली करते थे, उसी बाग के पास में शहर के मोहल्ला बीबीचिमनी का रहने वाला एक व्यक्ति ताड़ी बेचने का काम करता है. ताड़ी खरीदने के लिए बाग के पास काफी भीड़ उमड़ती है. ऐसे में शुक्रवार को छोटे लाल ने उस व्यक्ति को बाग से दूर जाकर ताड़ी बेचने के लिए कहा था. छोटे लाल का कहना था कि ताड़ी की वजह से लोग बाग में आ जाते हैं और फिर वहां लगे आम तोड़ने लगते हैं.
पुलिस दे रही दबिश
आरोप है कि रात के वक्त ताड़ी बेचने वाले ने अपने साथियों के साथ मिलकर छोटे लाल की हत्या कर दी. हालांकि परिजनों के आरोपों के आधार पर पुलिस हत्यारोपी की तलाश में जुट गई है. मामले को लेकर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार पाठक का कहना है कि हत्यारोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है.