कन्नौज: प्रवासी कामगारों की भीड़ गांवों की तरफ लौटी तो गांवों में आपसी झगड़े भी बढ़ने लगे हैं. ऐसा ही एक मामला गुरुवार शाम को सामने आया है. पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में किसी बात को लेकर अचानक विवाद खड़ा हो गया और फायरिंग शुरू हो गई. फायरिंग में एक निर्दोष व्यक्ति को गोली जा लगी. गम्भीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सालों से चली आ रही दोनों पक्षों में रंजिश
कन्नौज के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव सौसरापुर निवासी अली हसन व अनवर के बीच सालों से किसी बात को लेकर रंजिश चली आ रही है. दोनों के परिवार के कई लोग सालों पहले काम करने मुम्बई चले गए थे. दोनों के बीच झगड़ा भी खत्म हो गया था. लॉकडाउन में सब वापस गांव सौंसरापुर आ गये, जब पूरा परिवार इकट्ठा हुआ तो पुरानी रंजिश एक बार फिर सामने आ गई.
बच्चों के विवाद को लेकर कहासुनी
गुरुवार देर शाम दोनों परिवारों के बीच बच्चों के विवाद को लेकर कहासुनी हो गई. देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी. फायरिंग की आवाज सुनकर गांव में अफरा-तफरी मच गई.
विवाद में हुई 50 राउंड फायरिंग
गांव का ही 50 वर्षीय बुद्धू जो मामले की जानकारी करने बाहर निकला था, गोली लगने से घायल होकर गिर पड़ा. सूचना पर पुलिस फोर्स पहुंची, तब फायरिंग कर रहे दोनों पक्ष भागने लगे. पुलिस ने घायल को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. फायरिंग करने वालों की खोज शुरू कर दी गई है. ग्रामीणों की मानें तो दोनों पक्षों की तरफ से 50 राउंड से ज्यादा फायर हुए.