ETV Bharat / state

श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से एक मासूम की मौत, 9 लोग घायल

author img

By

Published : Feb 3, 2022, 6:32 PM IST

कन्नौज के सदर कोतवाली क्षेत्र के ताज महमूद गांव के सामने श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में करीब नौ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गये.

etv bharat
ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी

कन्नौजः जिले के सदर कोतवाली इलाके में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में करीब नौ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गये. जबकि एक मासूम की दर्दनाक मौत हो गई. मौत से परिवार में कोहराम मच गया. घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि श्रद्धालु भागवत कथा समापन के बाद पूजन सामग्री कुसुमखोर गंगा घाट में प्रवाहित करने जा रहे थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है.

जानकारी के मुताबिक सदर कोतवाली क्षेत्र के कुसुमपुर चौकी क्षेत्र के अकौड़नपुरवा गांव निवासी सियाराम के घर भागवत चल रही थी. बीते बुधवार को भंडारा का आयोजन किया गया था. गुरुवार को भागवत कथा के समापन के बाद पूजन सामग्री टैक्ट्रर-ट्रॉली पर रखकर ग्रामीण विसर्जन यात्रा लेकर कुसुमखोर गंगा घाट जा रहे थे. जैसे ही श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली ताज महमूदपुर गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्राली में बैठे श्रद्धालु नीचे दब गए.

इसे भी पढ़ें- नेशनल हाईवे पर खाई में पलटी रोडवेज बस, चालक की मौत...पढ़िए पूरी खबर

घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. हादसे में करीब नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जबकि अकौड़नपुरवा गांव निवासी राम गोपाल का सात वर्षीय पुत्र विकास गंभीर रूप से घायल हो गया. मां आनन-फानन में घायल बेटे को जिला अस्पताल लेकर पहुंची. जहां डॉक्टरों ने चेकअप करने के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया. वहीं अन्य घायलों को निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया. मौत की खबर मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मामले में विधिक कार्रवाई शुरु कर दी है.

कन्नौजः जिले के सदर कोतवाली इलाके में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में करीब नौ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गये. जबकि एक मासूम की दर्दनाक मौत हो गई. मौत से परिवार में कोहराम मच गया. घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि श्रद्धालु भागवत कथा समापन के बाद पूजन सामग्री कुसुमखोर गंगा घाट में प्रवाहित करने जा रहे थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है.

जानकारी के मुताबिक सदर कोतवाली क्षेत्र के कुसुमपुर चौकी क्षेत्र के अकौड़नपुरवा गांव निवासी सियाराम के घर भागवत चल रही थी. बीते बुधवार को भंडारा का आयोजन किया गया था. गुरुवार को भागवत कथा के समापन के बाद पूजन सामग्री टैक्ट्रर-ट्रॉली पर रखकर ग्रामीण विसर्जन यात्रा लेकर कुसुमखोर गंगा घाट जा रहे थे. जैसे ही श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली ताज महमूदपुर गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्राली में बैठे श्रद्धालु नीचे दब गए.

इसे भी पढ़ें- नेशनल हाईवे पर खाई में पलटी रोडवेज बस, चालक की मौत...पढ़िए पूरी खबर

घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. हादसे में करीब नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जबकि अकौड़नपुरवा गांव निवासी राम गोपाल का सात वर्षीय पुत्र विकास गंभीर रूप से घायल हो गया. मां आनन-फानन में घायल बेटे को जिला अस्पताल लेकर पहुंची. जहां डॉक्टरों ने चेकअप करने के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया. वहीं अन्य घायलों को निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया. मौत की खबर मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मामले में विधिक कार्रवाई शुरु कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.