कन्नौज: जिले की इंदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के काशीपुर गांव निवासी एक युवक तिर्वा बाजार में धनतेरस पर्व पर खरीद दारी करने आया था. खरीददारी कर वापस जाते समय सामने से आ रहे लोडर ने स्कूटी में टक्कर मार दी. हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल को मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है.
क्या है पूरा मामला
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के काशीपुर गांव निवासी राजेश उर्फ पंजाबी मुरादाबाद में एम्बुलेंस चालक के पद पर तैनात था. वह दो दिनों पहले वह छुट्टी पर घर आया था. इन दिनों वह तिर्वा कोतवाली के नन्दपुर गांव में अपना मकान बनाकर रह रहा था. इसके पिता राधाकृष्ण नन्दपुर गांव में ही बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान चलाते है. गुरूवार की शाम राजेश अपनी स्कूटी से बाजार करने तिर्वा आया था. जैसे ही वह स्कूटी लेकर इन्दरगढ़ तिराहा के पास पहुंचा. तभी तिर्वा से इन्दरगढ़ जा रहे एक लोडर ने स्कूटी में टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद आसपास के लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से उसे मेडिकल काॅलेज में भर्ती करा दिया. जहां इमरजेंसी वार्ड में उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने लोडर को कब्जे में ले लिया. जबकि चालक मौके से भाग निकला. पुलिस ने मौत की जानकारी परिजनों को दी. मौत की खबर मिलते ही त्योहार की खुशियां मातम में बदल गई. पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद शव को मोर्चरी में रखवा दिया.