कन्नौज: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में बाइक सवार जीजा-साले गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची यूपीडा की टीम ने घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. इलाज के दौरान साले की मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह है पूरा मामला
इटावा जनपद के लौंघाई गांव निवासी फिरोज (32) पुत्र उस्मान अपने साले बेहरू टोला निवासी मो. वाशिद (45) पुत्र जाहिद के साथ बाइक से लखनऊ जा रहे थे. जैसे ही उनकी बाइक आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के कट 178 के पास पहुंची तभी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही यूपीडा की टीम मौके पर पहुंच गई.
आनन-फानन में टीम ने घायलों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मो. वाशिद की मौत हो गई, जबकि जीजा की हालत नाजुक बनी हुई है. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.