कन्नौज: तालग्राम थाना क्षेत्र के बेहटा गांव के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मवेशियों को लेकर जा रही तेज रफ्तार डीसीएम डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस और यूपीडा टीम ने घायलों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ. डीसीएम मवेशियों को गोरखपुर से आगरा लेकर जा रही थी.
आगरा जनपद के फतेहाबाद थाना क्षेत्र के सिकरारा निवासी मनीष शुक्रवार को गोरखपुर से 9 भैंस और 6 भैंस के बच्चे को एक डीसीएम से लेकर आगरा जा रहा था. साथ में लोकेश गांव निवासी अशोक, रामलाल, हरि सिंह, बीरी सिंह और मेहरामपुर निवासी महेश डीसीएम में बैठे थे. जैसे ही डीसीएम तालग्राम थाना क्षेत्र के बेहटा गांव के सामने पहुंची तभी डीसीएम चला रहे एत्मादपुर थाना क्षेत्र के भाऊपुर गांव निवासी कमलेश को झपकी आ गई. इससे डीसीएम अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे में मनीष की मौके पर मौत हो गई, जबकि अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसे की सूचना मिलते ही यूपीडा की टीम मौके पर पहुंच गई. टीम ने आनन-फानन में तालाग्राम पुलिस को मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने यूपीडा टीम की मदद से घायल अशोक, रामलाल, हरि सिंह, बीरी सिंह, महेश और कमलेश को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.
इसे भी पढ़ें- कन्नौज हादसे ने खोली प्रशासन की पोल, बसों के मानकों की जांच में सरकार फेल