कन्नौज: जनपद में तिर्वा कोतवाली क्षेत्र (Tirwa Kotwali area) के अहेर गांव में ग्राम समाज की करीब 3.5 बीघा भूमि पर मकान बनाकर अवैध कब्जा कर लिया गया. परिवार करीब 20 सालों से जमीन पर कब्जा किए हुए थे. सोमवार को तहसील प्रशासन ने न्यायालय के आदेश पर भूमि पर अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाकर कब्जा मुक्त कराया. साथ ही प्रशासन ने सरकारी भूमि पर कब्जा करने पर 8.5 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है.
तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के अहेर गांव निवासी कासिम पुत्र पम्मी ने ग्राम समाज की करीब तीन करोड़ रुपए कीमत की 3.5 बीघा भूमि पर मकान बनाकर 20 सालों से अवैध कब्जा कर रखा था, जिसको लेकर न्यायालय में मुकदमा मामला चल रहा था. न्यायालय से मुकदमा का निस्तारण होने पर सोमवार को तिर्वा एसडीएम उमाकांत तिवारी, तहसीलदार निवदिता राय , नायब तहसीलदार भरत कुमार, थाना प्रभारी कोतवाल महेश वीर सिंह और अन्य तहसील कर्मी मौके पर पहुंचे. प्रशासन ने न्यायालय के आदेश पर अवैध कब्जा पर बुलडोजर चलवाकर कब्जा मुक्त कराया.
इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा. सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने पर तहसील प्रशासन ने 8.5 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया. एसडीएम ने बताया कि ग्राम समाज की भूमि को खाली कराया गया है. जिसकी कीमत करीब तीन करोड़ रुपए है. कब्जेदार पर 8.5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. जिसको वसूल किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- कानपुर में एक ही दुप्पटे पर लटके मिले पति-पत्नी के शव, ये थी वजह