कन्नौज: सदर कोतवाली के मानीमऊ चौकी क्षेत्र स्थित मोचीपुर गांव में रविवार को पैर फिसलने से एक बुजुर्ग तालाब के गहरे पानी में चला गया. तालाब से बाहर न निकल पाने के चलते बुजुर्ग की मौत हो गई. बुजुर्ग गांव के ही एक व्यक्ति के घर रहकर नौकरी करता था. शव को तालाब में उतराता देख ग्रामीणों ने मालिक को जानकारी दी. मालिक ने पुलिस को जानकारी दिए बगैर मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया.
यह है पूरा मामला
हरदोई जनपद के बालामऊ थाना क्षेत्र स्थित गुजापुर गांव निवासी देवीदीन (85) पुत्र खन्ना के परिवार में कोई सदस्य न होने की वजह से वह कन्नौज के मानीमऊ चौकी क्षेत्र स्थित मोचीपुर गांव निवासी विनोद बिहारी पांडेय के घर रहकर नौकरी करता था. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग यहां रहकर मवेशियों की देखभाल करने का काम करता था. रविवार की रात बुजुर्ग तालाब किनारे टॉयलेट करने के उद्देश्य से गया था. इसी दौरान पैर फिसल जाने की वजह से वह तालाब में गिर पड़ा. गहराई अधिक होने की वजह से बुजुर्ग पानी से बाहर नहीं आ सका और उसकी डूबने से मौत हो गई. सोमवार की सुबह खेतों पर गए ग्रामीणों ने तालाब में बुजुर्ग का शव उतराता देख मालिक विनोद बिहारी पांडेय को जानकारी दी. ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला. मालिक ने पुलिस को जानकारी दिए बगैर ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया.
इसे भी पढ़ें-प्रतापगढ़ में जहरीली शराब पीने से महिला समेत चार लोगों की मौत
कई वर्षों से मोचीपुर में रह रहा था बुजुर्ग
विनोद बिहारी पांडेय ने बताया कि देवीदीन के परिवार में कोई सदस्य न होने की वजह से उनके घर में रहकर नौकरी करता था. वह कई सालों से मवेशियों की देखभाल करने का काम करता था. वहीं चौकी प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि तालाब में डूबने से बुजुर्ग की मौत की जानकारी नहीं है. लिखित शिकायत मिलने पर मामले की जांच पड़ताल की जाएगी.