ETV Bharat / state

Kannauj News : पत्नी को लेने ससुराल गए शख्स का सड़क किनारे मिला शव, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका - Kaushal Kishore Chaturvedi

कन्नौज जिले में सड़क के किनारे अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

etv bharat
गुरसहायगंज थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Feb 25, 2023, 10:47 AM IST

मृतक के बेटे और भतीजे ने दी जानकारी.

कन्नौजः गुरसहायगंज थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह सड़क किनारे अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक के भाई ने शव को पड़ा देख परिजनों को मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. वहीं, पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि अधेड़ मैनपुरी जनपद के इटौरा गांव स्थित अपनी ससुराल से पत्नी को लेने गया था. पत्नी करीब आठ-नौ माह से ससुराल में रह रही थी.

गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के औराई गांव निवासी कौशल किशोर चतुर्वेदी (44) के परिजनों ने बताया कि कौशल किशोर की पत्नी करीब आठ-नौ महीने से अपने मायके में रह रही है. शुक्रवार को कौशल किशोर अपनी पत्नी को लेने के लिए मैनपुरी जनपद के इटौरा गांव स्थित ससुराल गया था. शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में कौशल किशोर का शव गांव के सामने सड़क किनारे पड़ा मिला.

शव को पड़ा देख मृतक के भाई ने परिजनों को मामले की सूचना दी. इससे परिवार में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या कर शव फेकें जाने की आशंका जताई है. मामले की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतक के पुत्र अनुभव ने बताया कि पिता मामा के घर पर गए थे. मां करीब आठ माह से मामा के घर पर है. सुबह चाचा ने फोनकर शव पड़े होने की सूचना दी थी. मृतक के भतीजे सौरभ ने बताया कि चाचा पत्नी को लेने ससुराल गए थे, लेकिन वह घर नहीं आ रही थी. शाम करीब साढ़े छह बजे चाचा ने अपने बेटे से फोन पर बात की थी और सुबह वापस आने की बात कही थी. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

पढ़ेंः Fatehpur Murder: शराब के नशे में दोस्त ने ही पेचकस घोंपकर की थी युवक की हत्या, आराेपी गिरफ्तार

मृतक के बेटे और भतीजे ने दी जानकारी.

कन्नौजः गुरसहायगंज थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह सड़क किनारे अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक के भाई ने शव को पड़ा देख परिजनों को मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. वहीं, पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि अधेड़ मैनपुरी जनपद के इटौरा गांव स्थित अपनी ससुराल से पत्नी को लेने गया था. पत्नी करीब आठ-नौ माह से ससुराल में रह रही थी.

गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के औराई गांव निवासी कौशल किशोर चतुर्वेदी (44) के परिजनों ने बताया कि कौशल किशोर की पत्नी करीब आठ-नौ महीने से अपने मायके में रह रही है. शुक्रवार को कौशल किशोर अपनी पत्नी को लेने के लिए मैनपुरी जनपद के इटौरा गांव स्थित ससुराल गया था. शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में कौशल किशोर का शव गांव के सामने सड़क किनारे पड़ा मिला.

शव को पड़ा देख मृतक के भाई ने परिजनों को मामले की सूचना दी. इससे परिवार में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या कर शव फेकें जाने की आशंका जताई है. मामले की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतक के पुत्र अनुभव ने बताया कि पिता मामा के घर पर गए थे. मां करीब आठ माह से मामा के घर पर है. सुबह चाचा ने फोनकर शव पड़े होने की सूचना दी थी. मृतक के भतीजे सौरभ ने बताया कि चाचा पत्नी को लेने ससुराल गए थे, लेकिन वह घर नहीं आ रही थी. शाम करीब साढ़े छह बजे चाचा ने अपने बेटे से फोन पर बात की थी और सुबह वापस आने की बात कही थी. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

पढ़ेंः Fatehpur Murder: शराब के नशे में दोस्त ने ही पेचकस घोंपकर की थी युवक की हत्या, आराेपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.