ETV Bharat / state

कन्नौज: पुलिस टीम पर हुआ था हमला, मुख्य अभियुक्त पर NSA की कार्रवाई - कन्नौज पुलिस टीम पर हमला

यूपी के कन्नौज जिले में पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में अभियुक्त अखलाक पर एनएसए के तहत कार्रवाई की गई है. अभियुक्त पर लॉकडाउन में 50 लोगों को इकट्ठा करके नमाज पढ़ने का आरोप है.

कन्नौज ताजा समाचार
पुलिस टीम पर हमला करने वाले मुख्य अभियुक्त पर लगा NSA
author img

By

Published : May 18, 2020, 3:18 PM IST

कन्नौज: रविवार को पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने मुख्य अभियुक्त मोहम्मद अखलाक को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरुद्ध किया गया है. अभियुक्त मोहम्मद अखलाक थाना गुरसहायगंज के समधन कस्बे का निवासी है. बता दें कि मोहम्मद अखलाक पर पुलिस टीम पर हमला करने का आरोप है. इस घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल भी हुए थे.

लोगों ने पुलिस टीम पर किया था हमला
बता दें कि बीते तीन अप्रैल को जब सदर कोतवाली पुलिस द्वारा कन्नौज शहर में लॉकडाउन का अनुपालन कराया जा रहा था, उसी दौरान शहर के मोहल्ला कागजियाना के एक घर में नमाज पढ़ रहे लोगों ने पुलिस टीम पर हमला किया था, जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये थे.

अभियुक्त पर 50 लोगों को इकट्ठा करने का आरोप
पुलिस को अभियुक्त मोहम्मद अखलाक द्वारा मोहल्ला कागजियाना में करीब 50 लोगों को इकट्ठा कर नमाज पढ़े जाने की सूचना प्राप्त हुई थी. इस संबंध में कन्नौज कोतवाली प्रभारी नागेंद्र पाठक ने अभियुक्त पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था. रविवार को एसपी कन्नौज के आदेश पर अभियुक्त अखलाक पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.

इसे भी पढ़ें: यूपी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 4287, अब तक 104 की मौत

कन्नौज: रविवार को पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने मुख्य अभियुक्त मोहम्मद अखलाक को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरुद्ध किया गया है. अभियुक्त मोहम्मद अखलाक थाना गुरसहायगंज के समधन कस्बे का निवासी है. बता दें कि मोहम्मद अखलाक पर पुलिस टीम पर हमला करने का आरोप है. इस घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल भी हुए थे.

लोगों ने पुलिस टीम पर किया था हमला
बता दें कि बीते तीन अप्रैल को जब सदर कोतवाली पुलिस द्वारा कन्नौज शहर में लॉकडाउन का अनुपालन कराया जा रहा था, उसी दौरान शहर के मोहल्ला कागजियाना के एक घर में नमाज पढ़ रहे लोगों ने पुलिस टीम पर हमला किया था, जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये थे.

अभियुक्त पर 50 लोगों को इकट्ठा करने का आरोप
पुलिस को अभियुक्त मोहम्मद अखलाक द्वारा मोहल्ला कागजियाना में करीब 50 लोगों को इकट्ठा कर नमाज पढ़े जाने की सूचना प्राप्त हुई थी. इस संबंध में कन्नौज कोतवाली प्रभारी नागेंद्र पाठक ने अभियुक्त पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था. रविवार को एसपी कन्नौज के आदेश पर अभियुक्त अखलाक पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.

इसे भी पढ़ें: यूपी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 4287, अब तक 104 की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.