कन्नौज: जिले में अब सभी सरकारी अस्पतालों में फिर से एनसीडी (नॉन कम्युनिकेबल डिसीज) की सुविधा बहाल की जा रही है. यह सुविधा कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन के दौरान बन्द कर दी गयी थी. अब दोबारा इसके चालू हो जाने से इसमें कैंसर, डायबिटीज, हाइपरटेंशन व ब्लड प्रेशर के रोगियों का इलाज सुचारू रूप से होने लगेगा. इससे सुगर रोगियों को भी सबसे ज्यादा राहत मिलेगी. अस्पतालों में अब लोग सुगर की जांच भी करा सकेंगे.
कन्नौज में जिला अस्पताल सहित 11 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों को एनसीडी की सुविधाएं दी जाएंगी. इसमें डायबिटीज, हाइपरटेंशन, ब्लड प्रेशर, ओरल, ब्लड कैंसर और सर्वाइकल की दवाइयां दी जाएंगी. इसमें पहले से पंजीकृत के मरीजों के अलावा नए मरीजों को भी दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी. शासन ने एनसीडी क्लीनिक को शुरू कराने के निर्देश एनएचएम के नोडल अधिकारियों को दिए थे. इसके बाद अस्पतालों में एनसीडी की सुविधाएं खोल दी गयी हैं.
जिला अस्पताल एनसीडी सेल के प्रभारी डॉ. रविंद्र कुमार साहू ने बताया कि जिला अस्पताल में कैंसर पीड़ितों की कीमोथेरेपी और सर्वाइकल के मरीजों को भी दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी. सर्वाइकल की दवा को उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन से मंगाया गया है.
कोरोना संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए सभी अस्पतालों में एनसीडी सेल को बंद कर दिया गया था, इससे मरीजों को दिक्कत हो रही थी. एनसीडी प्रभारी डॉ. रविंद्र कुमार साहू ने बताया कि अब पहले से पंजीकृत एवं नए रोगियों का इलाज फिर से शुरू हो रहा है. जिला अस्पताल और जिले के 11 सामुदायिक केंद्रों में अब एनसीडी की सुविधाएं लोगों को दी जाएंगी.
इस मामले की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कृष्ण स्वरूप ने बताया कि एनसीडी क्लीनिक की शुरुआत की जा रही है. इसके लिए सभी अस्पतालों में पर्याप्त दवाइयां भी भेज दी गई हैं. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए मरीजों का इलाज करने के निर्देश सभी डॉक्टरों को जारी किए गए हैं.