ETV Bharat / state

कन्नौज : नामांकन प्रक्रिया की हुई शुरुआत, दुल्हन की तरह सजाया गया कलेक्ट्रेट परिसर - लोकसभा चुनाव

कन्नौज में मंगलवार से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है. इसको लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. वहीं कलेक्ट्रेट परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. इसके अलावा सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है.

जानकारी देते जिलाधिकारी रविंद्र कुमार.
author img

By

Published : Apr 2, 2019, 11:45 AM IST

कन्नौज : लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और आज मंगलवार से चुनावी नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो रही है. इसके लिए कलेक्ट्रेट परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है.सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है.नामांकन के लिए आने वाले प्रत्याशियों के वाहनों को कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर रोक दिया जाएगा.आर ओकक्ष में प्रत्याशी और प्रस्तावक मिलाकर कुल 5 लोग ही प्रवेश करेंगे.नामांकन की प्रक्रिया 2 अप्रैल से 9 अप्रैल तक चलेगी.नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 9 अप्रैल होगी, जिसके बाद 10 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों की जांच की जाएगी.

जानकारी देते जिलाधिकारी रविंद्र कुमार.

तिर्वा क्रासिंग पर लगाए गए बैरियर पर नामांकन दाखिल करने के लिए आने वाले प्रत्याशियों व प्रस्तावकों की जांच की जाएगी. इसके बाद उन्हें अंदर जाने दिया जाएगा. प्रत्याशी अपने साथ अधिकतम तीन वाहनों को ले जा सकेंगे. इन वाहनों को अपर जिला अधिकारी आवास के सामने ही रोक दिया जाएगा.एक उम्मीदवार अधिकतम चार नामांकन पत्र प्रस्तुत कर सकता है. यह नामांकन पत्र उम्मीदवार स्वयं अथवा प्रस्तावक प्रस्तुत कर सकते हैं.

नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर से प्राप्त किए जा सकते हैं.नामांकन कक्ष की परिधि के 100 मीटर के अंदर केवल तीन वाहन की अनुमति होगी और इन वाहनों की अनुमति भी पूर्व में ही लेनी होगी. नामांकन पत्र दाखिल करने का समय सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक रहेगा.बिना मान्यता प्राप्त दलों व निर्दलीय उम्मीदवार के साथ 10 प्रस्तावक होना अनिवार्य है.आर ओकक्ष में नामांकन के वक्त पांच प्रस्तावक ही प्रवेश कर सकेंगे.पांच प्रस्तावकों के बाहर निकलने के बाद ही दूसरे पांच प्रस्तावक प्रवेश करेंगे, जिसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं.

कन्नौज लोकसभा क्षेत्र 42 के निर्वाचन की अधिसूचना 2 अप्रैल यानी मंगलवार से है,जिसमें नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 9 अप्रैल होगी और नाम निर्देशन पत्रों की जांच 10 अप्रैल को की जाएगी.इसके साथ ही 12 अप्रैल को नाम वापसी की प्रक्रिया संपन्न होगी. मतदान 29 अप्रैल को किया जाएगा.मतगणना 23मई को संपन्न होगी.

कन्नौज : लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और आज मंगलवार से चुनावी नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो रही है. इसके लिए कलेक्ट्रेट परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है.सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है.नामांकन के लिए आने वाले प्रत्याशियों के वाहनों को कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर रोक दिया जाएगा.आर ओकक्ष में प्रत्याशी और प्रस्तावक मिलाकर कुल 5 लोग ही प्रवेश करेंगे.नामांकन की प्रक्रिया 2 अप्रैल से 9 अप्रैल तक चलेगी.नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 9 अप्रैल होगी, जिसके बाद 10 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों की जांच की जाएगी.

जानकारी देते जिलाधिकारी रविंद्र कुमार.

तिर्वा क्रासिंग पर लगाए गए बैरियर पर नामांकन दाखिल करने के लिए आने वाले प्रत्याशियों व प्रस्तावकों की जांच की जाएगी. इसके बाद उन्हें अंदर जाने दिया जाएगा. प्रत्याशी अपने साथ अधिकतम तीन वाहनों को ले जा सकेंगे. इन वाहनों को अपर जिला अधिकारी आवास के सामने ही रोक दिया जाएगा.एक उम्मीदवार अधिकतम चार नामांकन पत्र प्रस्तुत कर सकता है. यह नामांकन पत्र उम्मीदवार स्वयं अथवा प्रस्तावक प्रस्तुत कर सकते हैं.

नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर से प्राप्त किए जा सकते हैं.नामांकन कक्ष की परिधि के 100 मीटर के अंदर केवल तीन वाहन की अनुमति होगी और इन वाहनों की अनुमति भी पूर्व में ही लेनी होगी. नामांकन पत्र दाखिल करने का समय सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक रहेगा.बिना मान्यता प्राप्त दलों व निर्दलीय उम्मीदवार के साथ 10 प्रस्तावक होना अनिवार्य है.आर ओकक्ष में नामांकन के वक्त पांच प्रस्तावक ही प्रवेश कर सकेंगे.पांच प्रस्तावकों के बाहर निकलने के बाद ही दूसरे पांच प्रस्तावक प्रवेश करेंगे, जिसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं.

कन्नौज लोकसभा क्षेत्र 42 के निर्वाचन की अधिसूचना 2 अप्रैल यानी मंगलवार से है,जिसमें नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 9 अप्रैल होगी और नाम निर्देशन पत्रों की जांच 10 अप्रैल को की जाएगी.इसके साथ ही 12 अप्रैल को नाम वापसी की प्रक्रिया संपन्न होगी. मतदान 29 अप्रैल को किया जाएगा.मतगणना 23मई को संपन्न होगी.

Intro:कन्नौज में नामांकन की प्रक्रिया की हुई शुरुआत , नामांकन को लेकर दुल्हन की तरह सजाया गया कलेक्ट्रेट परिसर

यूपी के कन्नौज लोकसभा का चुनाव का बिगुल बज चुका है और आज मंगलवार से चुनावी नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो रही है। जिसके लिए कलेक्ट्रेट परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है । नामांकन के लिए आने वाले प्रत्याशियों के बहनों को कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर रोक दिया जाएगा । आर0ओ0 कक्ष में प्रत्याशी और प्रस्तावक मिलाकर कुल 5 लोग ही प्रवेश करेंगे। नामांकन की प्रक्रिया 2 अप्रैल से 9 अप्रैल तक चलेगी । नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 9 अप्रैल होगी । जिसके बाद 10 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों की जांच की जाएगी । आइए देखते है किस तरह कन्नौज में संपन्न की जाएगी चुनावी प्रक्रिया पेश है कन्नौज से यह स्पेशल रिपोर्ट।


Body:आज मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए कन्नौज कलेक्ट्रेट परिसर अंतर्गत नामांकन कक्ष 4 में प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे । जिला प्रशासन ने इसको लेकर पूरी तैयारियां कर ली है। अधिकारियों की अलग-अलग प्वाइंटों पर ड्यूटी लगाई गई है। कलेक्ट्रेट परिसर में अनाधिकृत लोगों को प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई है। तिर्वा क्रासिंग पर लगाए गए बैरियर पर नामांकन दाखिल करने के लिए आने वाले प्रत्याशियों व प्रस्तावको की जांच की जाएगी। इसके बाद उन्हें अंदर जाने दिया जाएगा। प्रत्याशी अपने साथ अधिकतम तीन बहनों को ले जा सकेंगे। इन वाहनों को अपर जिला अधिकारी आवास के सामने ही रोक दिया जाएगा । एक उम्मीदबार अधिकतम चार नामांकन पत्र प्रस्तुत कर सकता है । यह नामांकनपत्र उम्मीदवार स्वयं अथवा प्रस्तावक प्रस्तुत कर सकते हैं।

नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर से प्राप्त किए जा सकते हैं। नामांकन कक्ष की परिधि के 100 मीटर के अंदर केवल तीन वाहन की अनुमति होगी और इन वाहनों की अनुमति भी पूर्व में ही लेनी होगी। नामांकन पत्र दाखिल करने का समय सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक रहेगा । बिना मान्यता प्राप्त दलों व निर्दलीय उम्मीदवार के साथ 10 प्रस्तावक होना अनिवार्य है । आर0ओ0 कक्ष में नामांकन के वक्त 5 प्रस्तावक ही प्रवेश कर सकेंगे । पांच प्रस्तावकों के बाहर निकलने के बाद ही दूसरे 5 प्रस्तावक प्रवेश करेंगे , जिसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं।


Conclusion:क्या है कन्नौज का चुनावी कार्यक्रम

कन्नौज लोकसभा क्षेत्र 42 के निर्वाचन की अधिसूचना 2 अप्रैल यानी मंगलवार से है। जिसमें नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 9 अप्रैल होगी और नाम निर्देशन पत्रों की जांच 10 अप्रैल को की जाएगी । इसके साथ ही 12 अप्रैल को नाम वापसी की प्रक्रिया संपन्न होगी। मतदान 29 अप्रैल को किया जाएगा। तथा मतगणना 23 अप्रैल को संपन्न होगी। जिसके लिए जिला प्रशासन तैयारियां कर ली है।


चुनाव से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें ---

सामान्य जाति के लिए नामांकन पत्र का शुल्क ₹25000 है। अनुसूचित जाति, जनजाति के लिए यह शुल्क ₹12500 होगा। जमानत की धनराशि ट्रेजरी चालान से भारतीय स्टेट बैंक में जमा कराई जा सकेगी । चालान की मूल प्रति नाम निर्देशन पत्र के साथ लगानी होगी । चालान फार्म नामांकन पत्र के साथ रिटर्निंग ऑफीसर , सहायक रिटर्निंग ऑफिसर से निशुल्क प्राप्त होगा। जमानत की धनराशि नगद भी जमा कर की जा सकती है। जमा के प्रमाण स्वरूप रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर रसीद 385 देंगे इसे नामांकन पत्र के साथ मूल रूप से लगाना होगा। प्रत्याशी के विरुद्ध लंबित अपराधिक मामलों के संबंध में सूचना बड़े अक्षरों में दी जाएगी । प्रत्याशी को अपने विरुद्ध लंबित अपराधिक मामलों की सूचना अपने दल को देना अनिवार्य है । राजनीतिक दलों को अपराधी प्रवृत्ति वाले प्रत्याशी के संबंध में सूचना वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी । अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के प्रत्याशी को जमानत धन राशि में निर्धारित प्राप्त करने के लिए जाति प्रमाण पत्र लगाना अनिवार्य है। नामांकन पत्र न्यायालय जिला अधिकारी कलेक्ट्रेट कन्नौज कक्ष संख्या 4 में जमा होंगे। रिटर्निंग ऑफिसर रविंद्र कुमार और सहायक रिटर्निंग ऑफीसर शैलेश कुमार है । नामांकन के दौरान अनाधिकृत लोगों को परिसर के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। नामांकन की पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी की निगरानी में होगी। कोई भी व्यक्ति अस्त्र-शस्त्र लेकर अंदर नहीं आ सकेगा। राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के साथ आने वाले गनर को साथ आने की अनुमति नहीं है। नामांकन प्रक्रिया व जुलूस की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। इसके साथी नामांकन प्रक्रिया के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर से विद्यालय आने जाने वाले बच्चों के स्कूली वाहनों को नहीं रोका जाएगा।


बाइट - पी0सी0 लाल श्रीवास्तव -अतिरिक्त उप जिला मजिस्ट्रेट कन्नौज

बाइट - रविंद्र कुमार - जिला अधिकारी कन्नौज।

---------------------
कन्नौज से पंकज श्रीवास्तव
9415 1689 69
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.