ETV Bharat / state

कन्नौज में पथराव के दौरान नौ दिन की मासूम की मौत - कन्नौज में पथराव

सदर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव में गुरुवार देर रात एक शराबी युवक ने दूसरे पक्ष पर पथराव (stone pelting in kannauj) कर दिया है. परिजनों के मुताबिक, शराबी युवक छत पर चढ़कर पथराव कर दिया. इस बीच छत पर सो रही बच्ची के ईंट लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई.

etv bharat
मासूम का सांकेतिक फोटो
author img

By

Published : Aug 12, 2022, 2:20 PM IST

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव में गुरुवार देर रात एक युवक ने शराब के नशे में दूसरे पक्ष पर पथराव (stone pelting in kannauj) कर दिया. जवाब में दूसरे पक्ष ने भी जमकर पथराव किया. इस हमले में नौ दिन की मासूम की मौत हो गई. शुक्रवार को मृतका के परिजनों ने जमकर हंगामा काटा. चौकी प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. परिजनों के मुताबिक, शराब के नशे में युवक ने छत पर चढ़कर पथराव कर दिया. ईंट लगने से बच्ची की मौत हो गई.

मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां रामपुर गांव निवासी सतपाल शराब का आदी है. वह शराब पीकर अक्सर गाली गलौज करता रहता है. गालियों का विरोध करने पर सतपाल और आकाश के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इससे नाराज होकर सतपाल ने शराब के नशे में गुरुवार देर रात दूसरे पक्ष पर पथराव कर दिया. जवाब में दूसरे पक्ष से भी जमकर पत्थरबाजी हुई. इस दौरान छत पर सो रही आकाश की नौ दिन की बच्ची के ईंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: फातिहा पढ़ने के दौरान दो पक्षों में पथराव व फायरिंग, 9 घायल

शुक्रवार को कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा काटा. घटना की जानकारी मिलते ही पाल चौराहा चौकी इंचार्ज गौरव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया. जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने पथराव करने वाले एक व्यक्ति को हिरासत में ले कर पूछताछ शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव में गुरुवार देर रात एक युवक ने शराब के नशे में दूसरे पक्ष पर पथराव (stone pelting in kannauj) कर दिया. जवाब में दूसरे पक्ष ने भी जमकर पथराव किया. इस हमले में नौ दिन की मासूम की मौत हो गई. शुक्रवार को मृतका के परिजनों ने जमकर हंगामा काटा. चौकी प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. परिजनों के मुताबिक, शराब के नशे में युवक ने छत पर चढ़कर पथराव कर दिया. ईंट लगने से बच्ची की मौत हो गई.

मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां रामपुर गांव निवासी सतपाल शराब का आदी है. वह शराब पीकर अक्सर गाली गलौज करता रहता है. गालियों का विरोध करने पर सतपाल और आकाश के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इससे नाराज होकर सतपाल ने शराब के नशे में गुरुवार देर रात दूसरे पक्ष पर पथराव कर दिया. जवाब में दूसरे पक्ष से भी जमकर पत्थरबाजी हुई. इस दौरान छत पर सो रही आकाश की नौ दिन की बच्ची के ईंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: फातिहा पढ़ने के दौरान दो पक्षों में पथराव व फायरिंग, 9 घायल

शुक्रवार को कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा काटा. घटना की जानकारी मिलते ही पाल चौराहा चौकी इंचार्ज गौरव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया. जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने पथराव करने वाले एक व्यक्ति को हिरासत में ले कर पूछताछ शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.