ETV Bharat / state

दबंगों ने घर में घुसकर की पिता-पुत्र से मारपीट, पिता की मौत - SDM Tirva Garima Singh

कन्नौज के बलनापुर गांव में कुछ लोगों ने घर में घुसकर पिता-पुत्र को जमकर पीटा. इलाज के दौरान पिता की मौत हो गई.

ev bharat
व्यक्ति की मौत पर बवाल
author img

By

Published : Jun 17, 2022, 9:34 PM IST

कन्नौज: जनपद के ठठिया थाना क्षेत्र के बलनापुर गांव में मामूली विवाद के चलते कुछ लोगों ने घर में घुसकर पिता-पुत्र को मारपीट कर घायल कर दिया. इलाज के दौरान पिता की कानपुर में मौत हो गई. पोस्टमार्टम प्रक्रिया के बाद शुक्रवार को परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा काटा. सीओ तिर्वा और एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया. कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद परिजनों ने जाम खोला.

जानकारी के अनुसार ठठिया थाना क्षेत्र के बलनापुर गांव निवासी रामस्वरूप की भतीजी का तिलक बीते 11 जून को कानपुर जनपद के चौबेपुर के रौतापुर गांव में गया था. गांव के ही उपेंद्र पुत्र रामरतन ,जीतेंद्र, जसवंत पुत्र दिगम्बर, रोहित पुत्र अमर सिंह, अजीत पुत्र ओम प्रकाश समेत कई लोग तिलक में शामिल होने गए थे. तिलक से वापस आते समय किसी बात को लेकर उक्त लोगों की रामस्वरूप के साथ कहासुनी हो गई, जिस पर अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया. घर पहुंचने पर उपेंद्र, जीतेंद्र, जसवंत, रोहित, अजीत ने रामस्वरूप और उसके बेटे मुकेश पर घर में घुसकर लोहे की रॉड से हमला कर मारपीट कर घायल कर दिया. दबंगों ने पिता-पुत्र को पूरे गांव में दौड़ा-दौड़ा कर लोहे की रॉड से मारा और बेटे का हाथ तोड़ दिया.

ev bharat
रामस्वरूप की मौत से परिजनों में कोहराम

यह भी पढ़ें- महिला बंदी ने दिया बच्चे को जन्म, जेल में मिलेंगीं घर जैसी सुविधाएं

मारपीट के बाद पीड़ित परिवार ने ठठिया थाना में आरोपियों के खिलाफ शिकायती पत्र दिया था. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था. हालत में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने रामस्वरूप को कानपुर रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

इसके बाद शुक्रवार को पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी होने के बाद परिजनों ने शव को सड़क पर रख जाम लगा दिया. साथ ही कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर हंगामा काटा. मामले की भनक लगते ही एसडीएम तिर्वा गरिमा सिंह और सीओ दीपक दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. सीओ ने समझा बुझाकर परिजनों को शांत कराया. काफी समझाने के बाद कार्रवाई कर आरोपियों को जेल भेजने का आश्वासन मिलने के बाद परिजनों ने जाम खोला. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कन्नौज: जनपद के ठठिया थाना क्षेत्र के बलनापुर गांव में मामूली विवाद के चलते कुछ लोगों ने घर में घुसकर पिता-पुत्र को मारपीट कर घायल कर दिया. इलाज के दौरान पिता की कानपुर में मौत हो गई. पोस्टमार्टम प्रक्रिया के बाद शुक्रवार को परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा काटा. सीओ तिर्वा और एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया. कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद परिजनों ने जाम खोला.

जानकारी के अनुसार ठठिया थाना क्षेत्र के बलनापुर गांव निवासी रामस्वरूप की भतीजी का तिलक बीते 11 जून को कानपुर जनपद के चौबेपुर के रौतापुर गांव में गया था. गांव के ही उपेंद्र पुत्र रामरतन ,जीतेंद्र, जसवंत पुत्र दिगम्बर, रोहित पुत्र अमर सिंह, अजीत पुत्र ओम प्रकाश समेत कई लोग तिलक में शामिल होने गए थे. तिलक से वापस आते समय किसी बात को लेकर उक्त लोगों की रामस्वरूप के साथ कहासुनी हो गई, जिस पर अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया. घर पहुंचने पर उपेंद्र, जीतेंद्र, जसवंत, रोहित, अजीत ने रामस्वरूप और उसके बेटे मुकेश पर घर में घुसकर लोहे की रॉड से हमला कर मारपीट कर घायल कर दिया. दबंगों ने पिता-पुत्र को पूरे गांव में दौड़ा-दौड़ा कर लोहे की रॉड से मारा और बेटे का हाथ तोड़ दिया.

ev bharat
रामस्वरूप की मौत से परिजनों में कोहराम

यह भी पढ़ें- महिला बंदी ने दिया बच्चे को जन्म, जेल में मिलेंगीं घर जैसी सुविधाएं

मारपीट के बाद पीड़ित परिवार ने ठठिया थाना में आरोपियों के खिलाफ शिकायती पत्र दिया था. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था. हालत में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने रामस्वरूप को कानपुर रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

इसके बाद शुक्रवार को पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी होने के बाद परिजनों ने शव को सड़क पर रख जाम लगा दिया. साथ ही कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर हंगामा काटा. मामले की भनक लगते ही एसडीएम तिर्वा गरिमा सिंह और सीओ दीपक दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. सीओ ने समझा बुझाकर परिजनों को शांत कराया. काफी समझाने के बाद कार्रवाई कर आरोपियों को जेल भेजने का आश्वासन मिलने के बाद परिजनों ने जाम खोला. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.