कन्नौज: उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन समन्वय विभाग के मंत्री अनिल राजभर विकास कार्यों की समीक्षा करने 2 दिवसीय दौरे पर इत्रनगरी पहुंचे. जहां उन्होंने जिला अस्पताल पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत जानी. इस दौरान मंत्री ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. कहा कि अखिलेश यादव को अपना राजनीतिक अस्तित्व बचाना है तो जनभावना का आदर करें. साथ ही उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मायावती ट्वीट की राजनीति से बाहर निकलकर जनता के बीच जाएं. ईडी की छापेमारी पर बोलते हुए कहा कि केंद्रीय एजेंसियों को ईमानदारी से काम करने दें रिजल्ट सबके सामने आएगा.
शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन समन्वय विभाग के मंत्री अनिल राजभर 2 दिवसीय दौरे पर इत्रनगरी कन्नौज पहुंचे थे. जहां उन्होंने सबसे पहले कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक की. इसके बाद उन्होंने जिला अस्पताल पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत जानी. इस दौरान उन्होंने मरीजों से मिल रही सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली. मीडिया से वार्ता के दौरान मंत्री ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक अद्भुत पहल की है. जिसमें मंत्री मंडल का एक समूह बनाकर मंडल बार प्रवास की योजना बनाई है. कहा कि इस तरह प्रवास की योजना देश में पहली है. आने वाले समय में योगी सरकार डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ की कमी को दूर करेगी. हम ज्यादा से ज्यादा डॉक्टरों को बनाएंगें.
मनीष सिसोदिया के यहां छापेमारी पर बोलते हुए कहा कि जो सरकारी एंजेसियां है. उन पर प्रश्न खड़ा कर उसमें काम करने वालों का मनोबल नहीं गिराना चाहिए. जो हमारी एंजेसियां हैं. उनको ईमानदारी से काम करने दीजिए. जल्द ही रिजल्ट सामने आएगा. मथुरा में बांके बिहारी मंदिर में भगदड़ पर कहा कि सीएम ने मामले का संज्ञान लिया है. जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी गई है. अगर कोई दोषी होगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
अखिलेश पर हमला बोलते हुए अनिल राजभर ने कहा कि यह कन्नौज की माटी है. इससे वह बहुत अच्छी तरह से परिचित है. उन्होंने लगता है कि अभी भी जनभावना का आदर करना और जनभावना को स्वीकार करना उन्होंने ने अभी नहीं सीखा है. अगर उनको अपना राजनीतिक अस्तित्व बचाना है तो जन भावना का आदर करें. इसमें भलाई है राजनीति बच जाएगी. इस तरह से उट पटांग की बातें कर रहे है जनता अच्छी तरह से जानती है.
अनिल राजभर ने कहा कि देश की सरकार और प्रदेश की सरकार ईमानदारी से काम कर रही है. जनता को सहूलियत मिले इसके लिए रात-दिन प्रयास कर रही है. यह जनता बहुत अच्छी तरह से जानती है. मायावती के ट्विट पर बोलते हुए कहा कि मायावती ट्विट की राजनीति से बाहर निकल कर कभी गांव में जाए. सड़कों पर उतरे. कहीं बाजार में जाएं जनता से संवाद करें. ताप नियंत्रिक कक्षों में बैठकर ट्विट कर देना अब जमाना बदल गया है और उसी का परिणाम है कि आज उत्तर प्रदेश में उनके पास सिर्फ एक विधायक है.
इसे भी पढे़ं- यूपी के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री ने गिनाई अपनी उपलब्धियां, 25 हजार युवाओं को प्राइवेट नौकरी दिलाने का दावा