कन्नौजः सदर कोतवाली (Sadar Kotwali) क्षेत्र के चिरैयागंज मोहल्ला में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर एक घर से बड़ी मात्रा में पक्षियों का प्रतिबंधित मांस बरामद किया. मांस किन पक्षियों का है, इसकी सटीक जानकारी न होने पर पुलिस ने वन विभाग की टीम को भी मौके पर बुला लिया गया है. वन विभाग की टीम के वापस लौटते ही पुलिस ने मामले को रफा दफा कर मांस व फ्रीजर को बिना सील किए मौके पर ही छोड़ दिया.
दरअसल, सदर कोतवाली क्षेत्र के चिरैयागंज मोहल्ला में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार की रात एक घर में छापा मारा. इस छापेमारी के दौरान पुलिस को जाहिद नाम के एक व्यक्ति के घर में प्रतिबंधित पक्षियों का बड़ी मात्रा में मांस मिला. मांस को खराब होने से बचाने के लिए उसे एक बड़े फ्रीजर में पॉलीथिन में पैककर रखा गया था. बताया जा रहा है कि मांस को जिले से बाहर तस्करी किया जाना था.
सूत्रों की जानकारी के अनुसार मोर, तीतर और बटेर जैसे पक्षियों का मांस मिला है. जिस कारण पुलिस टीम ने रात को ही वन विभाग की टीम को भी फोनकर मौके पर बुला लिया था. पुलिस ने मांस, फ्रीजर एक लोडर में लोड करवा दिया. लेकिन वन विभाग की टीम के वापस लौटते ही पुलिस ने मांस और फ्रीजर जाहिद के घर पर ही छोड़कर वापस लौट गई.
शुक्रवार को इस मामले की जानकारी पर पुलिस कुछ भी बताने से बचती रही. वहीं एसपी कुंवर अनुपम सिंह (SP Kunwar Anupam Singh) से मामले की जानकारी की गई. एसपी ने बताया कि मामले को संज्ञान में लिया गया है. वहीं, कला चौकी इंचार्ज आनंद कुमार मिश्रा ने बताया कि मांस का सैंपल ले लिया गया है. जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
वन विभाग के अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने एक घर में बड़ी मात्रा में मांस पकड़ा था. जिसकी सूचना पुलिस ने उन्हें दी थी. वन विभाग की टीम के साथ मौके पर जाकर देखा. लेकिन, यह कन्फर्म नहीं हो पा रहा था कि मांस किन पक्षियों का है. इसके लिए मांस का सैंपल जांच के लिए भेजा जाना चाहिए था. यह पुलिस का काम है, मामले में क्या कार्रवाई हो रही है. यह पुलिस ही बता सकती है.
यह भी पढ़ें-कानपुर में प्रॉपर्टी डीलर से परेशान फौजी ने किया आत्महत्या का प्रयास
यह भी पढ़ें- मूर्ति विसर्जन के दौरान दवा कारोबारी को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत