कन्नौज: छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के गढ़िया ब्राहिमपुर गांव में जमीन विवाद में छोटे भाई ने अपने बेटों के साथ मिलकर बड़े भाई को गोली मारकर घायल कर दिया. गोली चलने की आवाज सुनकर गांव में हड़कंप मच गया. परिजनों ने आनन-फानन में गंभीर हालत में घायल को सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की. पुलिस ने गोली मारने के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
ये है मामला
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के गढ़िया ब्राहिमपुर गांव निवासी जिलेदार का जमीन को लेकर छोटे भाई खुशीराम व राममोहन से विवाद चल रहा है. आरोप है कि खुशीराम ने खेत के आगे के हिस्से पर जबरन कब्जा कर रखा है. जिसको लेकर तीनों भाईयों में अक्सर विवाद होता रहता है. गुरूवार की शाम जिलेदार अपने बेटे विनीत साथ खेत में खड़ी फसल में पानी लगाने जा रहे थे. इसी दौरान खुशीराम ने अपने साथियों व बेटों के साथ मिलकर बड़े भाई जिलेदार को रोककर जमीनी विवाद में गाली-गलौज शुरू कर दिया. गालियों का विरोध करने पर दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. मारपीट के दौरान खुशीराम ने जिलेदार को गोली मार दी. गोली लगने से जिलेदार खून से लथपथ होकर मौके पर ही गिर पड़े. गोली चलने की आवाज सुनकर गांव में भगदड़ मच गई. परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर आनन-फानन में सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा अस्पताल पहुंच गए. घायल से मामले की पूछताछ कर जानकारी एकत्र की. डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर घायल को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने दबिश देकर गोली मारने के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ में जुटी है. थाना प्रभारी ने बताया कि जमीन को लेकर भाइयों के बीच विवाद चल रहा था. इसी बीच दोनों पक्षों में मारपीट के बाद गोली चली है. जिसमें 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से 8 की मौत