कन्नौज: जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित नैनापुर गांव में श्रीकृष्ण नाम के किसान पर आवारा मवेशी ने हमला कर दिया, जिसमें किसान गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं ग्रामीणों व परिजनों ने आनन-फानन में किसान को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने की वजह से डॉक्टरों ने उसे फर्रुखाबाद रेफर कर दिया. वहीं फर्रुखाबाद ले जाते वक्त किसान की रास्ते में ही मौत हो गई.
खेत से घर जाते समय किसान पर हमला
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के नैनापुर गांव निवासी श्री कृष्ण (55) बीते मंगलवार को अपने खेतों की रखवाली करने गए थे, जहां से वह वापस घर लौट रहे थे. इस दौरान आवारा मवेशी ने रास्ते में किसान पर हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों व परिजनों ने मवेशी को लाठी-डंडों से खदेड़कर भगाया. परिजनों ने घायल को इलाज के लिए निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने फर्रुखाबाद के लिए रेफर कर दिया. परिजनों द्वारा फर्रुखाबाद ले जाते समय घायल किसान ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.
SDM ने दिए निराश्रित मवेशियों को पकड़ने के निर्देश
जिले में किसान आवारा जानवरों के आतंक से परेशान हैं. किसानों का आरोप है कि इस मामले में कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. मवेशी के हमले से किसान की हुई मौत के बाद प्रशासन की नींद टूटी है. एसडीएम छिबरामऊ देवेश गुप्ता ने आवारा पशुओं को पकड़ने का आदेश जारी किया है, जिसके बाद निराश्रित पशुओं को पकड़ने का काम शुरू करवा दिया गया है.
इसे भी पढे़ं- कन्नौज में घूस लेते पकड़े गये SDO, वीडियो वायरल