कन्नौज: जिले के विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भोजपुर उस्मानपुर में दरवाजे पर जानवर बांधने को लेकर भाई-भाई के बीच कई घंटों तक आपस में लाठी-डंडे चले. इस घटना में एक भाई की मौत हो गई. घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने महिला समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
क्या है पूरा मामला
- मामला जिले के विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भोजपुर उस्मानपुर का है, जहां के निवासी रामचंद्र दरवाजे पर बैठे हुए थे.
- उसी समय इनके भाई रामकरन गाय बांधने पहुंचे.
- रामचंद्र ने दरवाजे के सामने जानवर बांधने से मना किया.
- इसी बात से नाराज होकर रामकरन ने भाई मोहित उर्फ लालू, कल्लू और पत्नी रेखा के साथ मिलकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी.
- शोरगुल सुनकर रामचंद्र के पुत्र संतोष और अखिलेश मौके पर आ गए.
- इसी बीच रामकरन ने रामचंद्र के सिर पर लाठी और लोहे की रॉड से प्रहार कर दिया.
- इससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा और लहूलुहान होने से बेहोश हो गए.
- रामचंद्र की हालत बिगड़ती देख रामकरन, मोहित, रामकुमार व रेखा मौके से फरार हो गए.
इसके बाद रामचंद्र के पुत्र अस्पताल ले गए, जहां ज्यादा खून बहने से रामचंद्र ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. आपसी विवाद में हुए झगड़े की सूचना पर एसओ इंद्रपाल सरोज पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया. मृतक के पुत्र अखिलेश की तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
इसे भी पढ़ें- कन्नौज: दुष्कर्मियों को फांसी दिए जाने की उठी मांग
मामला भोजपुर गांव का है, जिसमें 65 वर्षीय रामचंद्र पुत्र तोताराम की मृत्यु हो गई. उनके परिवार का एलिगेशन यह है कि कुछ जानवरों के विवाद में मारपीट के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. इस प्रकरण में एफआईआर दर्ज की गई है. 304 आईपीसी के अंतर्गत और विवेचना हो रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में जो है उसके परिपेक्ष में गहनता से छानबीन की जाएगी.
-अमरेंद्र प्रसाद सिंह, एसपी, कन्नौज