कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के गोवर्धनी गांव में अचानक हाईटेंशन लाइन में करंट दौड़ गया. करंट की चपेट में आने से दो युवक गंभीर रूप से झुलस गए. परिजन दोनों घायलों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरे युवक का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि युवक मोबाइल का चार्जर निकाल रहा था. तभी वह करंट की चपेट में आ गया. युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह है मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के गोवर्धनी गांव में बीते शुक्रवार की देर रात अचानक हाईटेंशन लाइन का करंट एचटी लाइन में दौड़ गया. जिसके चलते घरों में करंट उतर आया. इससे ग्रामीणों के बिजली से चलने वाले उपकरण फूंक गए. घरों करंट दौड़ने की खबर गांव में हड़कंप मच गया. करंट की चपेट में आने से जय शंकर उर्फ भूरा व गौतम करंट की चपेट में आ गए. इससे दोनों गंभीर रूप से झुलस गए. आनन-फानन में ग्रामीणों ने एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान
जयशंकर की मौत हो गई. जबकि घायल गौतम का उपचार चल रहा है. युवक की मौत खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
चार्जर निकालते समय हुआ हादसा
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में 11 हजार लाइन का करंट घरों में उतर आया था. जयशंकर अपना चार्जर निकालने गया था. तभी स्टेपलाइजर में आए करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. जबकि गौतम बोर्ड का स्विच बंद करने गया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद मोच्यूर्री में रखवा दिया. शनिवार को पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश है.
इसे भी पढ़ें- किसानों ने यमुना एक्सप्रेस वे पर जाम लगाने की कोशिश की, पुलिस ने रोका