कन्नौजः जिले में हुए दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. शुक्रवार की देर रात कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर पनवारा चौकी के पास स्थित फ्लाईओवर पर ये हादसा हुआ. शव को पड़ा देख राहगीरों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौत की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक सदर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर पनवारा चौकी के तहत कटरा गांव निवासी अच्छेलाल शुक्रवार को किसी काम से बाइक लेकर बाजार आए थे. काम खत्म कर वो देर रात वापस घर जा रहे थे. इसी दौरान जलालपुर पनवारा स्थित फ्लाईओवर पर अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया. दर्दनाक हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हादसे की जानकारी परिजनों को दे दी. फिलहाल परिजन की तहरीर के आधार पर पुलिस अज्ञात गाड़ी की तलाश में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- वैक्सीन पर कांग्रेस करती है नाटकबाजीः मायावती