कन्नौजः जिले के तिर्वा रोड पर बाइक सवार ने साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी. मामला गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र का है. हादसे में किसान की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया. शव को पड़ा देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के ज्ञानपुर गांव निवासी सर्वेश पुत्र राम भरोसे रविवार को साइकिल से गुरसहायगंज बाजार करने गया था. बाजार से वापस लौटते समय तिर्वा रोड स्थित चकोर डेरी के पास तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल में टक्कर मार दी. टक्कर लगने से किसान की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद युवक बाइक लेकर मौके से भाग निकला. राहगीरों ने शव को पड़ा देख पुलिस को घटना की जानकारी दी. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.
इसे भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2022 तक शाह-नड्डा संभालेंगे यूपी चुनाव की बागडोर