ETV Bharat / state

मेडिकल कॉलेज परिसर में पेड़ से लटकता मिला इलेक्ट्रेशियन का शव

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में मेडिकल कॉलेज परिसर में इलेक्ट्रीशियन का शव पेड़ से लटकता मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और परिजनों को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंचे परिजनों से हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से जांच की मांग की है.

पेड़ से लटका मिला युवक का शव
पेड़ से लटका मिला युवक का शव
author img

By

Published : Jul 3, 2021, 10:36 AM IST

कन्नौजः जिले के तिर्वा मेडिकल कॉलेज परिसर में इलेक्ट्रीशियन का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिलने से हड़कंप मच गया. शव को लटकता देख लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस व परिजन मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने हत्या कर शव लटकाए जाने की आशंका जताई है. पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारकर विधिक कार्रवाई करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके पर पहुंची फॉरसिंक टीम ने साक्ष्यों को एकत्र किया. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला


तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के बनियनपुरवा गांव निवासी संजीव (25) पुत्र बेचेलाल मेडिकल कॉलेज में दिहाड़ी मजदूरी पर इलेक्ट्रेशियन के पद पर कार्य करता था. शनिवार को मेडिकल कॉलेज परिसर में युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से शव लटकता मिलने से हड़कंप मच गया. शव को लटकता देख मेडिकल स्टाफ ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही तिर्वा कोतवाली पुलिस व परिजन मौके पर पहुंच गए.

पढ़ें- horror killing: मेरठ में बेटी और उसके प्रेमी की गोली मारकर हत्या

शव को देख परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने हत्या कर शव को लटकाए जाने की आशंका जताई है. पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को फंदे से नीचे उतारा. शव का पंचायतनामा भरने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फॉरसिंक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्यों को एकत्र किया. थाना प्रभारी शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

काम अधिक होने की बात कहकर सुबह घर आने की कही थी बात


मृतक के परिजनों ने बताया कि संजीव ने शुक्रवार की देर शाम फोन कर काम अधिक होने की बात कहकर दूसरे दिन घर आने को कहा था. वहीं साथ में काम करने वालों का कहना है कि काम न होने की वजह से सभी लोग घर चले गए थे. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

कन्नौजः जिले के तिर्वा मेडिकल कॉलेज परिसर में इलेक्ट्रीशियन का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिलने से हड़कंप मच गया. शव को लटकता देख लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस व परिजन मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने हत्या कर शव लटकाए जाने की आशंका जताई है. पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारकर विधिक कार्रवाई करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके पर पहुंची फॉरसिंक टीम ने साक्ष्यों को एकत्र किया. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला


तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के बनियनपुरवा गांव निवासी संजीव (25) पुत्र बेचेलाल मेडिकल कॉलेज में दिहाड़ी मजदूरी पर इलेक्ट्रेशियन के पद पर कार्य करता था. शनिवार को मेडिकल कॉलेज परिसर में युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से शव लटकता मिलने से हड़कंप मच गया. शव को लटकता देख मेडिकल स्टाफ ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही तिर्वा कोतवाली पुलिस व परिजन मौके पर पहुंच गए.

पढ़ें- horror killing: मेरठ में बेटी और उसके प्रेमी की गोली मारकर हत्या

शव को देख परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने हत्या कर शव को लटकाए जाने की आशंका जताई है. पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को फंदे से नीचे उतारा. शव का पंचायतनामा भरने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फॉरसिंक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्यों को एकत्र किया. थाना प्रभारी शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

काम अधिक होने की बात कहकर सुबह घर आने की कही थी बात


मृतक के परिजनों ने बताया कि संजीव ने शुक्रवार की देर शाम फोन कर काम अधिक होने की बात कहकर दूसरे दिन घर आने को कहा था. वहीं साथ में काम करने वालों का कहना है कि काम न होने की वजह से सभी लोग घर चले गए थे. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.