कन्नौज: जिले के जसौली स्थित जिला अस्पताल में एक बुजुर्ग ने पेड़ पर चढ़कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. रविवार सुबह लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पेड़ से शव उतारने के लिए क्रेन बुलाई. काफी मशक्कत के बाद शव को उतारा गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बुजुर्ग व्यक्ति की शिनाख्त शहर के मोहल्ला नखासा निवासी 60 वर्षीय पप्पू शंखवार के रूप में की गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पप्पू अपने घर में अकेला रहता था, उसके परिवार में कोई नहीं है. बकरियां पाल कर किसी तरह वह अपना भरण-पोषण करता था. वह किसी बीमारी से परेशान था और इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल गया था. कयास लगाए जा रहे हैं कि अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करने से मना किए जाने से नाराज होकर फांसी लगाकर आत्महत्या की है.
मृतक ने अस्पताल की बाउंड्री के बाहर फांसी लगाई है. उसे न तो कोई अस्पताल में जानता है और न ही उसके नाम का कोई रिकार्ड अस्पताल में दर्ज है.
डॉ. यूसी चतुर्वेदी, सीएमएस