ETV Bharat / state

डिंपल यादव ने रवाना की पीडीए यात्रा, बोलीं- महिला आरक्षण बिल लागू करने की सरकार की मंशा नहीं, केवल चुनावी पैंतरा

सांसद डिंपल यादव (MP Dimple Yadav) आज पीडीए यात्रा (PDA Yatra) को हरी झंडी दिखाने कन्नौज पहुंचीं. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कन्नौज से हम लोगों का रिश्ता बरकरार रहेगा. वहीं, उन्होंने प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 18, 2023, 4:20 PM IST

Updated : Nov 18, 2023, 5:28 PM IST

कन्नौज में डिंपल यादव ने रवाना की पीडीए यात्रा

कन्नौज: समाजवादी पार्टी सरकार द्वारा चलाई जा रही पीडीए यात्रा को हरी झंडी दिखाने शनिवार को सांसद डिंपल यादव तालग्राम पहुंचीं. यहां सपा कार्यकर्ताओं ने डिंपल यादव का जोरदार स्वागत किया. वहीं, डिंपल यादव ने पीडीए यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सांसद डिंपल यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला.

सांसद डिंपल यादव ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरफ से फ्लॉप है. कानून की रक्षा करने वालों की हत्या हो रही है. 69000 शिक्षक भर्ती का आरक्षण मांगने गए महिला शिक्षकों पर पुलिस द्वारा किए गए बल प्रयोग पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार महिला आरक्षण बिल की बात कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ न्याय मांग रही महिलाओं पर पुलिस अत्याचार कर रही है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सिर्फ सोशल मीडिया पर प्रदेश की कानून व्यवस्था को बेहतर दिखा रही है. बाकी जमीनी हकीकत कुछ और है. कन्नौज लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने पर पूछे गए सवाल पर डिंपल यादव ने कहा कि आने वाले समय में सब क्लियर हो जाएगा कि अखिलेश यादव कहां से चुनाव लड़ेंगे.

सांसद डिंपल यादव ने कहा कि कन्नौज हमेशा समाजवादी विचारधारा का सूत्र रहा है. कन्नौज से हम लोगों का लगातार रिश्ता रहा है और ये रिश्ता बरकरार रहेगा. पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अच्छे परिणाम आएंगे. उत्तर प्रदेश के युवा हताश हैं. किसी को रोजगार नहीं मिल रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार नहीं चाहती है कि हमारे युवा आगे बढ़ें. महिला आरक्षण बिल पर बोलते हुए कहा कि कोई भी सिक्योरिटी नहीं है कि महिला आरक्षण बिल लागू होगा. सरकार की इसको लागू करने की कोई मंशा नहीं है. खाली चुनाव को देखते हुए इस बिल को लाया गया है.

यह भी पढ़ें: PDA Yatra : अखिलेश यादव ने साइकिल से लोकसभा के लिए पकड़ी रफ्तार, इंडिया गठबंधन पर कही यह बात

यह भी पढ़ें: डिंपल यादव बोली, भारत में महिलाएं असुरक्षित, रेप के आरोपियों का भाजपा स्वागत कर रही

कन्नौज में डिंपल यादव ने रवाना की पीडीए यात्रा

कन्नौज: समाजवादी पार्टी सरकार द्वारा चलाई जा रही पीडीए यात्रा को हरी झंडी दिखाने शनिवार को सांसद डिंपल यादव तालग्राम पहुंचीं. यहां सपा कार्यकर्ताओं ने डिंपल यादव का जोरदार स्वागत किया. वहीं, डिंपल यादव ने पीडीए यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सांसद डिंपल यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला.

सांसद डिंपल यादव ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरफ से फ्लॉप है. कानून की रक्षा करने वालों की हत्या हो रही है. 69000 शिक्षक भर्ती का आरक्षण मांगने गए महिला शिक्षकों पर पुलिस द्वारा किए गए बल प्रयोग पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार महिला आरक्षण बिल की बात कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ न्याय मांग रही महिलाओं पर पुलिस अत्याचार कर रही है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सिर्फ सोशल मीडिया पर प्रदेश की कानून व्यवस्था को बेहतर दिखा रही है. बाकी जमीनी हकीकत कुछ और है. कन्नौज लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने पर पूछे गए सवाल पर डिंपल यादव ने कहा कि आने वाले समय में सब क्लियर हो जाएगा कि अखिलेश यादव कहां से चुनाव लड़ेंगे.

सांसद डिंपल यादव ने कहा कि कन्नौज हमेशा समाजवादी विचारधारा का सूत्र रहा है. कन्नौज से हम लोगों का लगातार रिश्ता रहा है और ये रिश्ता बरकरार रहेगा. पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अच्छे परिणाम आएंगे. उत्तर प्रदेश के युवा हताश हैं. किसी को रोजगार नहीं मिल रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार नहीं चाहती है कि हमारे युवा आगे बढ़ें. महिला आरक्षण बिल पर बोलते हुए कहा कि कोई भी सिक्योरिटी नहीं है कि महिला आरक्षण बिल लागू होगा. सरकार की इसको लागू करने की कोई मंशा नहीं है. खाली चुनाव को देखते हुए इस बिल को लाया गया है.

यह भी पढ़ें: PDA Yatra : अखिलेश यादव ने साइकिल से लोकसभा के लिए पकड़ी रफ्तार, इंडिया गठबंधन पर कही यह बात

यह भी पढ़ें: डिंपल यादव बोली, भारत में महिलाएं असुरक्षित, रेप के आरोपियों का भाजपा स्वागत कर रही

Last Updated : Nov 18, 2023, 5:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.